बोस्टन : जल्द ही आप वीडियो में मौजूद चीजों को ‘छू’ सकेंगे. एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नयी इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं. पारंपरिक कैमरे और एल्गोरिदम (कलन गणित) का इस्तेमाल कर इंटरेक्टिव डायनेमिक वीडियो (आईडीवी) किसी चीज के छोटे-छोटे, लगभग अदृश्य कंपन को देखता है ताकि वीडियो सिमुलेशन तैयार किया जा सके जिससे उपयोगकर्ता उस चीज जैसी किसी बिल्ली या पेड़ को काल्पनिक रुप से महसूस कर सकते हैं.
Advertisement
जल्द ही आप वीडियो में मौजूद चीजों को ‘छू” सकेंगे
बोस्टन : जल्द ही आप वीडियो में मौजूद चीजों को ‘छू’ सकेंगे. एमआईटी के वैज्ञानिक इसके लिए एक नयी इमेजिंग तकनीक का विकास कर रहे हैं. पारंपरिक कैमरे और एल्गोरिदम (कलन गणित) का इस्तेमाल कर इंटरेक्टिव डायनेमिक वीडियो (आईडीवी) किसी चीज के छोटे-छोटे, लगभग अदृश्य कंपन को देखता है ताकि वीडियो सिमुलेशन तैयार किया जा […]
मेसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के कंप्यूटर साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस लैबोरेटरी (सीएसएआईएल) के पीएचडी छात्र ए डेविस ने कहा, ‘‘इस तकनीक से हमें चीजों के फिजिकल बिहेवियर को कैप्चर करने में मदद मिलती है जिससे हमें वर्चुअल स्पेस में उनके साथ प्रयोग करने का एक तरीका हासिल होता है.” उन्होंने कहा, ‘‘वीडियो को इंटरेक्टिव बनाकर हम अनुमान लगा सकते हैं कि चीजें अज्ञात ताकतों का कैसे जवाब देंगी और साथ ही हम वीडियो से जुड़ने के नये तरीके तलाश सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement