23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीरिया: शहर पर ‘क्लोरीन गैस से हमला’

सीरिया के एक शहर सराक़ेब में एक डॉक्टर और बचावकर्मियों का कहना है कि वहां पर कथित तौर पर क्लोरीन गैस से भरे बैरल गिराए गए हैं. अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे ज़िम्मेदार कौन है. यह हमला इदलिब प्रांत के सराक़ब में हुआ जहां विद्रोहियों ने रूसी सेना का […]

Undefined
सीरिया: शहर पर 'क्लोरीन गैस से हमला' 4

सीरिया के एक शहर सराक़ेब में एक डॉक्टर और बचावकर्मियों का कहना है कि वहां पर कथित तौर पर क्लोरीन गैस से भरे बैरल गिराए गए हैं.

अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इसके पीछे ज़िम्मेदार कौन है.

यह हमला इदलिब प्रांत के सराक़ब में हुआ जहां विद्रोहियों ने रूसी सेना का मालवाहक हेलीकॉप्टर मार गिराया था.

घटना में क़रीब 30 लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें अधिकतर बच्चे और महिलाएं हैं.

क्लोरीन गैस से प्रभावित लोगों को सांस लेने में तकलीफ़ हो सकती है और उनके मुंह से ख़ून निकल सकता है.

सरकार और कुछ विद्रोही गुटों ने एक दूसरे पर रसायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगाया है. हालांकि दोनों ही पक्षों ने इससे इनकार किया है.

Undefined
सीरिया: शहर पर 'क्लोरीन गैस से हमला' 5

सराक़ेब में काम करने वाले डॉक्टर अब्दुल अज़ीज़ बारी ने बीबीसी को बताया कि सोमवार देर शाम शहर पर क्लोरीन गैस के दो बैरल गिराए गए हैं.

उन्होंने कहा, “हमें पता है कि यह क्लोरीन है क्योंकि हम पर पहले भी इस तरह का हमला हुआ है और हम इसकी गंध और इसके लक्षण पहचानते हैं. हमारे पर इसके 28 मामले आए हैं जिनमें ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं.”

सीरिया सिविल डिफेंस के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि इस हमले में 33 लोग प्रभावित हुए हैं.

स्वयंसेवी बचावकर्मियों के इस समूह ने बताया कि उन्हें शक है कि इन बैरल्स में क्लोरीन गैस थी लेकिन वे अभी इसकी पुष्टि नहीं कर सकते.

सराक़ेब के पास सोमवार को रूसी सेना के एक हेलीकॉप्टर को गिरा दिया गया था, जिसमें चालक दल के पांच लोगों की मौत हो गई थी. अभी तक इस हमले के लिए ज़िम्मेदार गुटों का पता नहीं चल पाया है.

Undefined
सीरिया: शहर पर 'क्लोरीन गैस से हमला' 6

पिछले साल सीरियाई संकट में राष्ट्रपति बशर-अल-असद के समर्थन में उतरी रूसी सेना के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी क्षति है.

क्लोरीन एक आम औद्योगिक रसायन है और हथियार के तौर पर इसका इस्तेमाल प्रतिबंधित है.

साल 2013 में बीबीसी को इस बात के पुख्ता सबूत मिले थे जो इस बात का ओर संकेत करते थे कि सराक़ेब में निवासियों पर सरकारी हेलीकॉप्टर के ज़रिए रसायनिक हथियारों से हमले किए जा रहे हैं. सीरियाई अधिकारियों ने इससे इनकार किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विट र पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें