टेनिस खिलाड़ी रोजर फ़ेडरर घुटनों की चोट की वजह से रियो ओलंपिक में नहीं खेलेंगे. वो 2106 के बाकी के पूरे सीजन के दौरान कोर्ट से दूर रहेंगे.
अब तक 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके 34 साल के फ़ेडरर के मुताबिक़ अपने करियर को और लंबा खींचने के लिए उन्हें अधिक सेहतमंद होने की ज़रूरत है.
फेडरर का इस साल फ़रवरी में घुटनों का ऑपरेशन हुआ था. इसके बाद मई में पीठ की तकलीफ़ के कारण उन्होंने फ्रेंच ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था.
फ़ेडरर ने अपने फ़ेसबुक पेज पर लिखा है, ”मैं इस बात से बेहद निराश हूं कि इस बार रियो में स्विट्जरलैंड की नुमाइंदगी नहीं कर पाऊंगा.”
उन्होंने लिखा है, "मैं हमेशा की तरह उत्साहित हूं. ख़ूब मज़बूत और सेहतमंद होकर वापस आऊंगा और 2017 की शुरुआत नए जोश और ऊर्जा से करुंगा."
फ़ेडरर ने 2008 में बीजिंग ओलंपिक के युगल मुक़ाबलों में स्वर्ण पदक जीता था. वो ओलंपिक एकल ख़िताब अबतक नहीं जीत पाए हैं. वे 2012 में लंदन में ब्रिटेन के एंडी मरे से हार गए थे.
इस साल विंबलडन के सेमीफ़ाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक से पांच सेटों तक चले मुक़ाबले में उन्हें दो बार इलाज की ज़रूरत पड़ी थी.
रोजर फ़ेडरर इस साल विंबलडन मुक़ाबला में सेमीफ़ाइनल तक पहुंचे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)