तैराकी प्रतियोगिताओं की अंतरराष्ट्रीय नियामक संस्था- फिना ने सात रूसी खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक के लिए प्रतिबंधित कर दिया है.
पिछले हफ्ते इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी ने कहा था कि रूसी खिलाड़ियों से जुड़े डोपिंग के मामलों में संबद्ध खेल की नियामक संस्था अंतिम फैसला करेगी.
उसके बाद तैराकी पहला खेल है जिसमें संबद्ध नियामक संस्था ने रूसी खिलाड़ियों को रियो ओलंपिक के लिए प्रतिबंधित किया है.
फिना का कहना है कि रूस के जिन सात खिलाड़ियों को प्रतिबंधित किया गया है, उनमें से तीन का वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी की हालिया रिपोर्ट में नाम आया है.
रिपोर्ट में इन खिलाड़ियों के ख़िलाफ डोपिंग के सबूत मिले हैं. रूस पर आरोप लगते रहे हैं कि वो अपने खिलाड़ियों में डोपिंग को बढ़ावा देता है.
हालांकि रूस इससे इंकार करता रहा है लेकिन डोपिंग के मामलों की वजह से अधिकतर रूसी खिलाड़ियों पर रियो ओलंपिक में शामिल ना होने का ख़तरा मंडरा रहा है.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी कह चुकी है कि प्रतिबंध के बावजूद रूस के खिलाड़ी रियो ओलंपिक में शामिल हो सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें स्वतंत्र जांच एजेंसी के ज़रिए ख़ुद को डोपिंग मामलों में निर्दोष साबित करना होगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)