21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंग्लैंड की पाकिस्तान पर बड़ी जीत

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफ़र्ड टेस्ट के चौथे ही दिन 330 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है. लॉर्ड्स में सिरीज़ के पहले टेस्ट में लॉर्ड्स में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल की थी. जीत […]

Undefined
इंग्लैंड की पाकिस्तान पर बड़ी जीत 3

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को ओल्ड ट्रैफ़र्ड टेस्ट के चौथे ही दिन 330 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है.

इस जीत के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ 1-1 से बराबर हो गई है.

लॉर्ड्स में सिरीज़ के पहले टेस्ट में लॉर्ड्स में पाकिस्तान की इंग्लैंड पर शानदार जीत हासिल की थी.

जीत के लिए 565 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम सिर्फ़ 234 रन बनाकर आउट हो गई.

(देखिए मैच का स्कोरकार्ड)
Undefined
इंग्लैंड की पाकिस्तान पर बड़ी जीत 4

इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन, मोइऩ अली और जे वॉक्स ने 3-3 विकेट लिए.

इससे पहले इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी एक विकेट पर 173 रन के स्कोर पर समाप्त घोषित कर दी थी.

इंग्लैंड के जो रूट को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया.

उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में 27 चौकों की मदद से शानदार 254 रन बनाए थे.

दूसरी पारी में भी उन्होंने 71 नाबाद रन बनाए.

पहली पारी में पाकिस्तान की जीत के हीरो रहे गेंदबाज़ यासिर शाह इस टेस्ट में बुरी तरह से फ़्लॉप रहे.

इस पूरे मैच में उन्होंने 266 रन देकर सिर्फ़ एक विकेट हासिल किया.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉयड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें