बगदाद : उत्तरी बगदाद में एक सुरक्षा जांच चौकी को निशाना बनकर कियेगये एक फिदाई हमले में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि काजिमिया के शिया इलाके के एक प्रवेशद्वार पर आज सुबह आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया. जिसमें आठ असैनिकों और दो पुलिस कर्मियों की मौत होगयी.
उन्होंने बताया कि इस हमले में कम से कम 20 लोग जख्मी भी हुए हैं. एक चिकित्सा अधिकारी ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की. अभी किसी भी समूह ने हमले की तुरंत जिम्मेदारी नहीं ली है.