पाकिस्तान की विवादस्पद मॉडल कंदील बलोच का अंतिम संस्कारसोमवार को उनके पैतृक गांव शाह सदरदीन में कर दिया गया. कंदील बलोच की हत्या छोटे भाई वसीम ने शनिवार को घर में ही गला दबाकर कर दी थी. कंदील बलोच के अंतिम संस्कार से पहले पंरपरा के अनुसार, उनके हाथ व पैर में मेंहदी रचाई गयी. इस मौके पर उनकी दो बहनें व भाई मौजूद थे. कंदिल के लिए आज आखिरी नवाज अदा की गयी.
पुलिस के द्वारा अंतिम संस्कार के लिए कंदिल का शव गांव लाया गया था. उनके शव को देखकर उनकी मां बेहद भावुक हो गयी थीं और उसकेहाथों को लगातार चुमती रहीं. इस दौरान उनके पिता ने मीडिया से कहा कि कंदिल मेरी बेटी नहीं बेटा थी, उसने हमेशा हमें साथ दिया, जिसने उसकी हत्या की उसे भी उसने मदद की और वह उसकी सफलता से जलता था. कंदिल के पिता ने कहा कि वह कंदिल के हत्यारे को कोर्ट में खड़ा करेंगे.
वहीं मुल्तान की एक महिला ने जो कंदील की करीबी थीं, उन्होंने कहा है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वसीम ने उनकी हत्या क्यों की. उस महिला ने द डॉन अखबार से कहा है कि कंदिल ने उनकी बेटी का हाथ अपने भाई के लिए मांगा था, वह अपने भाई का मेरी बेटी से निकाह कराना चाहती थीं.