झुमरीतिलैया : तिलैया थाना क्षेत्र के बाइपास स्थित सुभाष चौक के समीप मंगलवार को बाढ़- पटना से बाराती लेकर लौट रही जय माता दी बस (जेएच01ए-7372) व सामने से आ रही एक फॉरचुनर गाड़ी में टक्कर हो गयी.
इसके बाद बस चालक बस को भगा ले गया. बाद में उसने थोड़ी दूर पर ही पार्वती क्लिनिक के समीप एक रिक्शा चालक को भी टक्कर मार दी. टक्कर से रिक्शा के परकच्छे उड़ गये. रिक्शा चालक बुरी तरह घायल हो गया.
आक्रोशित लोगों ने किसी तरह बस को रुकवाया व बस का शीशा तोड़ डाला. बिगड़ती स्थिति को देख बस का चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. बस में बैठे बाराती घंटो तक गरमी में परेशान होते रहे. बाद में बस मालिक को बारातियों ने फोन पर घटना की सूचना दी.