
बांग्लादेश में एक हिंदू पूजारी की गला रेत कर हत्या कर दी गई है.
एक अधिकारी ने कहा है कि पूजारी सुबह की अर्चना की तैयारी कर रहे थे कि तीन लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और उन्होंने गंडासे से उनका क़त्ल कर दिया.
हत्या करने के बाद वो लोग भाग गए.
हालांकि ये साफ़ नहीं है कि क़त्ल की वजह क्या थी लेकिन पुलिस का कहना है कि ये भी उन्हीं हत्याओं की तरह लग रही है जिसे संदिग्ध इस्लामी कट्टरपंथियों ने अंजाम दिया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेस बुक और ट्विट र पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)