
आप सोमवार को जैसे ही गूगल खोलेंगे तो एक ख़ास डूडल पाएंगे.
ये है गूगल की मशहूर संगीतकार आरडी बर्मन को श्रद्धांजलि.
ज़िंदगी के मज़े लेते थे पंचम- गुलज़ारपंचम के नाम से जाने जाने वाले राहुल देव बर्मन (आरडी बर्मन) का आज 77वां जन्मदिन है और इसी मौक़े पर गूगल ने उनके लिए ख़ास डूडल बनाकर अपना सलाम पेश किया है.

एक गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान आशा भोसले और आरडी बर्मन
60, 70 और 80 के दशक में कई सुपरहिट गाने देने वाले आरडी बर्मन को हिंदी फ़िल्मों में आधुनिक संगीत का जनक माना जाता है.
आरडी बर्मन के 15 यादगार गानेवो विविधतापूर्ण और प्रयोगधर्मी संगीत के लिए बेहद मशहूर थे.
किशोर कुमार, लता मंगेशकर और आशा भोसले ने उनके कई यादगार गीतों को अपनी आवाज़ दी.
(पंचम का ख़ज़ाना)चार जनवरी 1994 को आरडी बर्मन का निधन हो गया था.

अपने दोस्त गीतकार गुलज़ार के साथ आरडी बर्मन
विधु विनोद चोपड़ा की फ़िल्म ‘1942 अ लव स्टोरी’ उनके संगीत से सजी आख़िरी फ़िल्म थी.
मौत से पहले क्यों अकेले रह गए थे आर डी बर्मन?इसके गाने भी सुपरहिट हुए लेकिन अपनी इस आख़िरी कामयाबी को देखने से पहले ही पंचम दुनिया छोड़ चुके थे.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)