इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने हाल में देश में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाते हुए इसे ‘‘अस्वीकार्य” और उसकी संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर एवं अंतराष्ट्रीय कानून का ‘‘गंभीर उल्लंघन” बताया. ड्रोन हमले में अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया था.
Advertisement
पाक ने सुरक्षा परिषद में अमेरिका के ड्रोन हमले का मुद्दा उठाया
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने हाल में देश में हुए अमेरिकी ड्रोन हमले का मुद्दा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में उठाते हुए इसे ‘‘अस्वीकार्य” और उसकी संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र के चार्टर एवं अंतराष्ट्रीय कानून का ‘‘गंभीर उल्लंघन” बताया. ड्रोन हमले में अफगान तालिबान प्रमुख मुल्ला अख्तर मंसूर मारा गया था. परिषद में अफगानिस्तान पर त्रैमासिक बहस […]
परिषद में अफगानिस्तान पर त्रैमासिक बहस में बोलते हुए पाकिस्तान की राजदूत मलीहा लोधी ने कहा कि 21 मई को अमेरिकी ड्रोन हमले से अफगान शांति प्रक्रिया को नुकसान पहुंचा और इसने अफगानिस्तान में जारी संघर्ष की गंभीरता एवं जटिलता बढा दी. मलीहा ने पूछा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय अफगानिस्तान में बातचीत से शांति का हल चाहता है या फिर इसका सैन्य समाधान चाहता है. उन्होंने आगाह किया कि सैन्य समाधान की तरफ दोबारा बढने की इच्छा रखने वाले लोगों को इसके परिणामों पर विचार करने की जरुरत है.
उन्होंने अफगानिस्तान से जुडी महासचिव की रिपोर्ट की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इससे उस अंतरराष्ट्रीय आम सहमति को बल मिलता है कि ‘‘बातचीत से होने वाले राजनीतिक समझौते के जरिए ही अफगान चिरस्थायी शांति हासिल कर पाएंगे।” पाकिस्तानी राजदूत ने कहा कि पिछले 15 साल से सैन्य ताकत के इस्तेमाल से अफगानिस्तान में स्थिरता का निर्माण नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि ‘‘सैन्य माध्यमों का सहारा लेने से अफगानिस्तान और क्षेत्र में हालात अस्थिर होंगे” और पाकिस्तान इस तरह की रणनीति की सलाह नहीं देगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement