
लीबिया (फ़ाइल फ़ोटो)
लीबिया की राजधानी त्रिपोली से सटे एक शहर में हुए धमाके में 25 लोगों की मौत हो गई है.
अब तक पता नहीं चल पाया है कि ये धमाका कैसे हुआ.
ये धमाका स्थानीय नागरिकों और कुछ हथियारबंद लड़ाकों के बीच हुए संघर्ष के बाद हुआ.
लेकिन धमाका कैसे और किसने किया ये पता नहीं चल पाया है.
अधिकारियों ने शुरुआत में बताया कि विस्फोट सामग्री में आग लग जाने की वजह से ये हादसा हुआ जबकि एक स्थानीय नागरिक ने बीबीसी को बताया कि पटाखों से भरी एक लॉरी में विस्फोट होने से ये हादसा हुआ.

लीबिया (फ़ाइल फ़ोटो)
बीबीसी उत्तरी अफ़्रीका सेवा के संवाददाता राणा जावेद के मुताबिक़ इलाक़े में हालात बेहद तनावपूर्ण हैं और वहां से अब भी गोलीबारी की आवाज़ आ रही है.
स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक़ मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है.
वहीं लीबिया के पूर्वी इलाक़े में अपने आपको इस्लामिक स्टेट के बताने वाले चरमपंथियों से मुठभेड़ में लीबिया सरकार समर्थित 30 लड़ाके मारे गए.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)