
अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार सुबह एक मिनी बस को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम धमाके में कम से कम 14 लोगों के मारे जाने की ख़बर है.
अधिकारियों के अनुसार इस हमले में 30 से अधिक लोग घायल हुए हैं.
घटनास्थल पर कई एंबुलेंस पहुँच गई हैं और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद कर रही हैं.
ख़बरों के मुताबिक़ इस मिनी बस में नेपाली सुरक्षा गार्ड सफर कर रहे थे.
पुलिस के मुताबिक़ हमलावर पैदल ही थे और वो मिनी बस का इंतजार कर रहे थे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)