नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय में एडमिशन शिड्यूल में बदलाव करने का फैसला किया गया है. दिल्ली विश्वविद्यालय की एडमिशन कमिटी ने गुरुवार को हुए एक बैठक के बाद यह फैसला लिया है. बैठक में नामांकन प्रक्रिया को लेकर कई निर्णय लिये गये हैं.
दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि को 22 जून तक कर दिया गया है. उधर एडमिशन 30 जून से शुरू हो सकता है. हालांकि इस फैसले पर कुलपति का मुहर लगनाअभी बाकीहै.
इस बीच सेंट स्टीफंस कॉलेज ने दिल्ली यूनिवर्सिटी की नामांकन प्रक्रिया से खुद को बाहर रखा है. स्पोर्ट्स कोटा के तहत होने वाली नामांकन प्रक्रिया में सेंट स्टीफंस ने दाखिला प्रक्रिया में हिस्सेदारी लेने से इनकार कर दिया.
गौरतलब है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में दाखिले के लिए हर साल देश भर के कोने-कोने से विद्यार्थी आवेदन करते हैं. अभी तक एक लाख चौरासी हजार छात्रों ने एडमिशन के लिए आवेदन किया है.