18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉस एंजिलिस की इमारत में लगी आग, पांच की मौत

लॉस एंजिलिस : एक दफ्तर की सुनसान पडी इमारत में साथ रह रहे बेघर लोगों में आपसी झगडा हो जाने के बाद उनमें से एक व्यक्ति ने इमारत को आग लगा दी, जिसके कारण पांच अन्य की मौत हो गई. शहर के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात को आग लगने के दौरान सिर्फ […]

लॉस एंजिलिस : एक दफ्तर की सुनसान पडी इमारत में साथ रह रहे बेघर लोगों में आपसी झगडा हो जाने के बाद उनमें से एक व्यक्ति ने इमारत को आग लगा दी, जिसके कारण पांच अन्य की मौत हो गई. शहर के अग्निशमन अधिकारियों ने कहा कि सोमवार रात को आग लगने के दौरान सिर्फ एक ही व्यक्ति को मृत घोषित किया गया था लेकिन कल दोपहर को जब एक खोजी दल ने कुत्तों के साथ मलबे में खोजबीन की तो दो अन्य पुरुषों और दो महिलाओं के शव भी बरामद हुए.

अग्निशमन विभाग के प्रमुख राल्फ टेराजस ने तलाश में देरी की वजह बताते हुए कहा कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी इमारत बेहद अस्थिर थी जिसके कारण तत्काल खोजबीन शुरु नहीं हुई. एलएपीडी के लूटपाट-जनसंहार विभाग के कमांडिंग अधिकारी बिली हेयस ने कहा कि अन्य लोगों की मौत का पता चलने से पहले एक व्यक्ति को हत्या के संदेह के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया. यह आदमी इसी इमारत में रहता था. हेयस ने कहा कि 21 वर्षीय जॉनी सांचेज का दूसरों के साथ झगडा हुआ था.

हेयस ने कहा, ‘‘इस व्यक्ति का इरादा आग लगाने का था ताकि इन लोगों को या कम से कम एक व्यक्ति को मारा जा सके.” हेयस ने कहा कि मृतक संख्या बढ जाने पर अब पुलिस अतिरिक्त आरोप लगाने के संबंध में कार्रवाई करेगी. इमारत के पास रहने वाले 25 वर्षीय जुआन गलेएस ने कहा कि ये अजनबी लोग पिछले दो तीन माह से अक्सर इस सुनसान इमारत में नजर आते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने आधी रात को पांच से दस लोगों को इमारत में नशीले पदार्थ लेने के लिए जाते हुए देखा था. पुलिस ने कहा कि नशीले पदार्थों एवं घरेलू हिंसा से जुडे मामले के संबंध में सांचेज का पुलिस रिकॉर्ड है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें