11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं

मोदी की अमरीका और मैक्सिको यात्रा पर अन्य देशों की प्रतिक्रिया, बिहार में 3 दिन में 250 नीलगायों की मौत और इसके अलावा फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ चल रहे विवाद को लगभग हर अख़बार ने जगह दी है. लेकिन इसके साथ ही अन्य कई ख़बरें हैं जैसे अंग्रेज़ी के‘द स्टेट्समैन’ […]

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 12

मोदी की अमरीका और मैक्सिको यात्रा पर अन्य देशों की प्रतिक्रिया, बिहार में 3 दिन में 250 नीलगायों की मौत और इसके अलावा फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ को लेकर सेंसर बोर्ड के साथ चल रहे विवाद को लगभग हर अख़बार ने जगह दी है.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 13

लेकिन इसके साथ ही अन्य कई ख़बरें हैं जैसे अंग्रेज़ी के‘द स्टेट्समैन’ ने ख़बर दी है कि बिहार के मोतिहारी जिले में एक सिविल कोर्ट के जज निशांत कुमार प्रियदर्शी से 25 लाख रूपए की रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. जज को धमकी भी दी गई है कि समय पर पैसे नहीं पहुंचे तो उनकी हत्या कर दी जाएगी.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 14

‘द ट्रिब्यून’ में छपी एक ख़बर के अनुसार, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि दो साल के काम और ईमानदार कोशिशों के बावजूद देश में सड़कों का हाल ज्यादा कुछ नहीं बदला.

उन्होंने कहा है कि देश में सड़क हादसों में हर रोज औसतन 400 लोगों की मौत होती है और इसका मुख्य कारण है ग़लत इंजीनियरिंग. उन्होंने साल 2015 में भारत में हुए सड़क हादसों पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि इन आंकड़ों से वे काफ़ी दुखी हैं.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 15

अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के मुताबिक़ लंदन में ‘द बुनियादी’ नाम से एक नया रेस्त्रां खुला है जहां ग्राहकों को बेहद प्राकृतिक माहौल में खाना परोसा जाता है. खाने वालों को बिना कपड़ों के ही पकवानों का आनंद लेना होगा. जो लोग कपड़े नहीं उतारना चाहते, उनके लिए अलग व्यवस्था की गई है. लंदन में अपनी तरह का यह पहला रेस्त्रां है.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 16

इसी ख़बर को ‘एशियन एज’ ने पहले पन्ने पर एंकर स्टोरी को तौर पर छापा है.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 17

अख़बार में छपी एक अन्य ख़बर के अनुसार सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने सवाल किया है कि हम पूरे पंजाब को ग़लत कैसे होने दें.

उनका कहना है कि फ़िल्म ‘उड़ता पंजाब’ में शुरुआत में फ़िल्म के काल्पनिक कहानी पर आधारित होने का जो डिस्क्लेमर दिया गया है, वह ग़लत है क्योंकि फ़िल्म में पंजाब और अन्य जगहों के नाम लिए गए हैं.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 18

वहीं अंग्रेज़ी के अख़बार ‘द पायनियर’ के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने पूछा है कि यदि फ़िल्म ‘गो गोआ गॉन’ सही है तो फिल्म ‘उडता पंजाब’ क्यों नहीं.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 19

‘हिंदुस्तान टाइम्स’ की स्पेशल रिपोर्ट है झारखंड के गांव प्रतापपुर के बारे में जहां स्केलेटल फ्लोरोसिस नाम की बीमारी के कारण लोगों के शरीर में विकृतियां आ रही हैं और लोग मौत के मुंह में जाने को मजबूर हैं.

ख़बर में बताया गया है कि प्रतापपुर में साल 2011 के बाद से 60 लोग इस बीमारी का शिकार हो चुके हैं. स्थानीय निवासी बोरवेल के प्रदूषित पानी को इसका ज़िम्मेदार बताते हैं.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 20

‘जनसत्ता’ में छपी एक ख़बर के अनुसार उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी के एक विधायक प्रमोद गुप्ता ने अपने निर्वाचन क्षेत्र औरैया जिले के बिधूना में रामलीला मैदान पर कब्जा कर कहां आलीशान भवन बनवा लिया है और इसमें वे खुद रहने लगे हैं.

पूर्व मंत्री विनय शाक्य ने इसकी शिकायत की है और कहा है कि प्रमोद मुलायम सिंह के रिश्तेदार हैं और इसलिए प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 21

समाजमादी नेता के काफिले में दौड़ती थी फर्जी पुलिस जिप्सी- ये ख़बर छपी हैदैनिक जागरण अख़बार में. अख़बार कहता है कि मेरठ में पुलिस को एक फर्जी पुलिस जिप्सी के बारे में शिकायत मिली थी जो शहर में गश्त लगा रही थी.

बाद में यह मिली श्रम विभाग के सलाहकार मोहम्मद अब्बास के काफिले में, जिनका कहना है यह उन्हें अमित जानी नामक व्यक्ति ने गिफ्ट की है.

जेएनयू छात्र नेता कन्हैया कुमार को हत्या की धमकी देने और इसकी साजिश रचने के आरोप में अमित जानी अभी जेल में हैं.

Undefined
गो गोवा गॉन है तो उड़ता पंजाब क्यों नहीं 22

अमर उजाला में छपी एक ख़बर के अनुसार, मथुरा में पुलिस ने बताया है कि हिंसा में मारे गए रामवृक्ष यादव चोरी की गाड़ियों में चलते थे.

जेल में बंद कब्जाधारियों से क्राइम ब्रांच की पूछताछ में यह जानकारी सामने आई है कि उनके साथियों के पास भी चोरी के वाहन थे.

वहीं दैनिक भास्कर में छपी एक ख़बर के अनुसार 30 साल के भारतीय उमेश सचदेव को टाइम मैगजीन की ’10 मिलेनियल्स व्हू आर चेजिंग द वर्ल्ड’ नाम की लिस्ट में जगह मिली है.

ख़बर के मुताबिक, सचदेव ने एक ऐसा फोन बनाया है जिसमें एक खास सॉफ्टवेयर है. इसकी मदद से ये फोन दुनिया की 25 भाषाओं और 150 बोलियों में ऑपरेट कर सकता है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें