ऑरलैंडो (अमेरिका) : अपनी पूर्व महिला मित्र की हत्या करने के आरोपी, फ्लोरिडा निवासी एक व्यक्ति ने अपने बॉस पर और फिर अन्य सहयोगियों पर गोली चलाई. करीब सात घंटे के गतिरोध के बाद इस व्यक्ति को पकड लिया गया. ऑरेंज काउंटी शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने बताया कि 50 वर्षीय मैनुएल फैलिसियानो को कल सुबह स्वात (एसडब्ल्यूएटी) टीम के सदस्यों ने पकडा। उन्होंने यह भी कहा कि गिरफ्तारी से पहले शायद फैलिसियानो ने मादक पदार्थ का सेवन किया हुआ था.
डेमिंग्स ने बताया कि फैलिसियानो ने शुक्रवार की शाम को अपनी 45 वर्षीय पूर्व महिला मित्र की उसके दो बच्चों के सामने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस महिला के नाम का खुलासा नहीं किया गया है. एक घंटे बाद फैलिसियानो ने अपने 34 वर्षीय बॉस पर कथित तौर पर गोली चलाई जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि शुक्रवार को बॉस ने फैलिसियानो को निकाल दिया था.
डेमिंग्स के अनुसार, फैलिसियानो ने खुद को एक मकान में बंद कर दिया और सहयोगियों पर भी गोली चलाई. फैलिसियानो को हत्या और हत्या की कोशिश के गैर जमानती आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है.