वाशिंगटन:डोनाल्ड ट्रम्प ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी से उम्मीदवार बनने के लिए जरुरी डेलीगेटों की संख्या आज हासिल कर ली. समाचार एजेंसी एपी की गिनती में ट्रम्प को शीर्ष पर रखा गया है. पार्टी के कुछ डेलीगेटों ने एपी को बताया कि वे जुलाई में राष्ट्रीय सम्मेलन में उनका समर्थन करेंगे.
उनमें ओकलाहोमा जीओपी की अध्यक्ष पाम पोलार्ड भी शामिल हैं. पोलार्ड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने :ट्रम्प ने: हमारे निर्वाचक मंडल के एक हिस्से को छू लिया है जो हमारे देश की मौजूदा स्थिति को पसंद नहीं करते। मुझे श्रीमान ट्रम्प का समर्थन करने में कोई समस्या नहीं.’ रिपब्लिकन उम्मीदवारी हासिल करने के लिए 1237 डेलीगेटों की जरुरत है. ट्रम्प ने 1238 की संख्या पा ली है.
सात जून की प्राइमरी में 303 डेलीगेट भी अपना मत देंगे. उम्मीदवारी हासिल करने से कुछ घंटे पहले ट्रम्प ने राजनीतिक निदेशक रिक विले की विदाई की घोषणा की. ट्रम्प के प्रचार अभियान ने बताया कि विले को कुछ समय के लिए ही काम पर लिया गया था.गौरतलब है कि 69 वर्षीय ट्रम्प न्यूयार्क सिटी के एक रियल स्टेट कारोबारी के बेटे हैं