लाहौर : पाकिस्तान में एक प्रख्यात विश्वविद्यालय में एक छात्रा को अश्लील फोन संदेश और अश्लील तस्वीरें भेजने को लेकर एक छात्र को निकाल दिया गया है. दरअसल, इस महिला ने दोस्ती के उसके प्रस्ताव को खारिज कर दिया था. पंजाब विश्वविद्यालय में यह पहली घटना है जिसमें किसी छात्रा की शिकायत पर ऐसी कोई कार्रवाई की गयी है.
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बताया कि भौतिक शिक्षा विभाग के छात्र जर्क तनवीर ने अपनी सहपाठी को अश्लील फोन संदेश भेजने की बात कबूली है. उसे और छात्रा की दलीलें सुनने के बाद एक अनुशासनात्मक समिति ने उसे निष्कासित कर दिया. तनवीर की माफी विवि प्रशासन ने स्वीकार नहीं की.