25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंदी के विकास के प्रति गंभीरता जरूरी

चंदवारा : हजारीबाग के सांसद यशवंत सिन्हा व बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने सोमवार को क्षेत्र के सुदूरवर्ती बेंदी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान वे जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने छतारा, भितिया, कुलगुदा, ओकरचुंआ, धनको आदि गांवों का दौरा किया. इसके उपरांत उन्होंने चौरही चट्टान में आइएपी के तहत बने तीन […]

चंदवारा : हजारीबाग के सांसद यशवंत सिन्हा व बरही विधायक उमा शंकर अकेला ने सोमवार को क्षेत्र के सुदूरवर्ती बेंदी पंचायत का दौरा किया. इस दौरान वे जनता की समस्याओं से रू-ब-रू हुए. उन्होंने छतारा, भितिया, कुलगुदा, ओकरचुंआ, धनको आदि गांवों का दौरा किया.

इसके उपरांत उन्होंने चौरही चट्टान में आइएपी के तहत बने तीन स्पेन के पुल का उदघाटन किया. ओकरचुंआ में भी पुल तथा बेंदी में ट्रांसफारमर का उदघाटन किया. उदघाटन के उपरांत लक्ष्मी मंदिर परिसर में सभा की गयी.

सभा को संबोधित करते हुए सांसद श्री सिन्हा ने कहा कि बेंदी पंचायत जंगली इलाका है. इसका जितना विकास होना चाहिए उतना नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि इस पंचायत पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. विधायक उमा शंकर अकेला ने कहा कि झारखंड में कांग्रेस परदा के पीछे से राज कर रही है. यहां विधानसभा भंग कर नया जनादेश की जरूरत है.

इस मौके पर सौदागर सिंह व ग्रामीणों ने बेंदी में उच्च विद्यालय, डाक घर व बालिका उच्च विद्यालय की मांग की. बेंदी के मुखिया प्रभु भुइयां ने कहा कि इस पंचायत को आज भी अछूत माना जाता है.

वर्षो बार सांसद के कदम यहां पड़े हैं. सभा का संचालन सांसद प्रतिनिधि सह जिला मंत्री चंद्रभूषण साव ने किया. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुरेंद्र सोनी, विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, विजय साव, अर्जुन साव, शिवेंद्र नारायण सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश राम,रामचंद्र सिंह, अशोक सिंह कपूर, बैजनाथ दास, पोखन सिंह आदि मौजूद थे. सांसद यशवंत सिन्हा के कोडरमा आगमन पर जिप उपाध्यक्ष डॉ नीरा यादव, जिलाध्यक्ष प्रकाश राम द्वारा महतो अहरा पर उनका स्वागत किया गया. इसके उपरांत सांसद श्री सिन्हा बेंदी के लिए रवाना हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें