
अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दिशा में डोनाल्ड ट्रंप की स्थिति और मज़बूत हो गई है.
मंगलवार को इंडियाना में हुई प्राइमरी में रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रंप जीत गए हैं. उन्होंने टेड क्रूज़ को मात दी.
वहीं डेमोक्रेटिक पार्टी की प्राइमरी में बर्नी सैंडर्स ने जीत दर्ज की है. सैंडर्स का हिलेरी क्लिंटन से मुक़ाबला है.
इस जीत से राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने की उनकी दावेदारी और मज़बूत हुई है.

वो अबतक 1041 डेलिगेट्स जीत चुके हैं. नवंबर में होने वाले चुनाव की उम्मीदवारी हासिल करने के लिए 1237 डेलिगेट्स ज़रूरी होते हैं.
इससे पहले केनेक्टिकट, डेलावेयर, मेरीलैंड, पेन्सिलवेनिया और रोड आइलैंड में हुई प्राइमरी में ट्रंप ने जीत दर्ज की थी.
वहीं क्लिंटन ने डेलावेयर, मेरीलैंड, पेन्सिलवेनिया ने जीत दर्ज की थी. उनके प्रतिद्वंदी सैडर्स को केनेक्टिकट और रोड आइलैंड में जीत मिली थी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)