
कनक मणि दीक्षित राजतंत्र के ख़िलाफ़ चले आंदोलन का हिस्सा रह चुके हैं
नेपाल सरकार ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में एक वरिष्ठ पत्रकार को गिरफ्तार किया है.
साझा यातायात सहकारी लिमिटेड के अध्यक्ष कनक मणि दीक्षित को अख्तियार दुरुपयोग अनुसंधान आयोग ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
यह आयोग भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच करने वाला संवैधानिक निकाय है.
आयोग के अनुसार दीक्षित ने अपने पद का दुरुपयोग किया है. वह अपनी आय से अधिक संपत्ति को लेकर आयोग को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए.
कनक मणि दीक्षित को उनके घर पाटन से गिरफ्तार किया गया. पाटन, राजधानी काठमांडू से सटे ज़िले ललितपुर में है.
लेकिन कनक मणि के अनुसार उनकी गिरफ़्तारी राजनीतिक साजिश के तहत की गई है.
दीक्षित का कहना है, "मुझे फंसाया जा रहा है. ये मेरे चरित्र पर दाग लगाने की कोशिश है."

कनक मणि नेपाल में राजतंत्र के दौरान सरकार के मुख्य सचिव थे. वे राजतंत्र के खिलाफ चले आंदोलन का हिस्सा रह चुके हैं.
(बीबीसी संवाददाता इक़बाल अहमद की बातचीत पर आधारित)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)