
जिन ख़बरों पर बुधवार को नज़र रहेगी, उनमें बीजिंग में भारत-चीन के विशेष प्रतिनिधियों की बैठक और नैटो और रूस की बाचतीच प्रमुख हैं.
भारत और चीन के विशेष प्रतिनिधि आज बीजिंग में मुलाक़ात कर रहे हैं. इसमें जैश ए मोहम्मद प्रमुख मौलाना मसूद अज़हर का मुद्दा उठने की संभावना है.
दो दिन चलने वाली इस बातचीत में भारत की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भाग ले रहे हैं. इस मुलाक़ात में दोनों देशों की सीमाओं और दूसरे रणनीतिक मुद्दे भी उठेंगे.
चीन ने अज़हर को आतंकवादी घोषित करने की भारत की मांग पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आपत्ति जताई थी.

श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे आज एकतरफ़ा यातायात के लिए खुल सकता है. हर साल सर्दियों में बर्फबारी के कारण इस हाईवे को बंद कर दिया जाता है.
अभी तक इस साल इस सड़क से चार बार बर्फ़ हटाई जा चुकी है. कुछ इलाक़ों में बर्फ़ 80 फीट तक ऊंची थी.

नैटो के प्रतिनिधि आज रूस के साथ औपचारिक बातचीत करने वाले हैं. इस दौरान यूक्रेन संकट, सैन्य ख़तरे को कम करने और अफ़ग़ानिस्तान जैसे मामलों पर चर्चा होगी.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी आज दूसरी ग्लोबल एक्जीबिशन ऑन सर्विसेज़ का उद्घाटन करेंगे. ग्रेटर नोएडा में होने वाली इस प्रदर्शनी को वाणिज्य मंत्रालय, सर्विसेज़ एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल और सीआईआई मिलकर आयोजित कर रहे हैं.
प्रदर्शनी का मक़सद भारत और दुनिया के बीच सेवा कारोबार के अवसर बढ़ाना है.

आज से दिल्ली में सिविल सर्विसेज़ डे का आयोजन किया जा रहा है. दो दिन के इस कार्यक्रम में गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रशासनिक अधिकारियों को जनसेवा के लिए पुरस्कृत करेंगे. यह कार्यक्रम विज्ञान भवन में होगा.
देशभर में आज जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर की जयंती मनाई जाएगी. इस अवसर पर जैन मंदिरों में पूजा-अर्चना के अलावा कुछ जगह रथयात्राएं भी निकाली जाएंगी.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)