21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में दूसरे चरण में बंपर वोटिंग, 79.70 फीसदी हुआ मतदान

कोलकाता/सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 56 सीटों पर हुए मतदान में आज 79.70 फीसदी वोट पड़े. चुनाव आयोग ने कहा कि विरोधी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच एक झडप के अलावा दूसरे चरण का चुनाव ‘‘कमोबेश” शांतिपूर्ण रहा. आयोग ने कहा कि अंतिम आंकडों में वोट प्रतिशत बढ़ेगा क्योंकि ये […]

कोलकाता/सिलीगुड़ी/जलपाईगुड़ी :पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 56 सीटों पर हुए मतदान में आज 79.70 फीसदी वोट पड़े. चुनाव आयोग ने कहा कि विरोधी राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच एक झडप के अलावा दूसरे चरण का चुनाव ‘‘कमोबेश” शांतिपूर्ण रहा.

आयोग ने कहा कि अंतिम आंकडों में वोट प्रतिशत बढ़ेगा क्योंकि ये आंकडे शाम पांच बजे राज्य के मतदान अधिकारियों की ओर से भेजे गए टेक्स्ट मेसेजों पर आधारित हैं. उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि आज जिन 56 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए वहां 2011 के विधानसभा चुनाव में 86.51 फीसदी जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में 82.70 फीसदी वोटिंग हुई थी.
चुनावी हिंसा से जुड़ी कोई मौत नहीं हुई, लेकिन अलीपुरद्वार विधानसभा क्षेत्र में गोपी चक्रवर्ती नाम की एक मतदान अधिकारी की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गई. उप चुनाव आयुक्त ने कहा, ‘‘ईवीएम में खामियों की वजह से मतदान बाधित होने की सूचनाएं मिली थीं. ईवीएम तुरंत बदल दिए गए थे…..शुरुआती घंटों में, बोलपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 78 के पास, दो पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच एक झड़प हो गई जिसमें तीन लोग जख्मी हो गए.”
एक अन्य घटना में एक मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी को तब हटाया गया और अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की गई जब उसे एक वोटिंग कम्पार्टमेंट के पास एक वोटर की मदद करते देखा गया. दूसरे चरण के चुनाव में अधिकारियों ने उपद्रवियों पर लगाम लगाने के लिए 15,623 गैर-जमानती वारंट तामील कराए. इसी तरह, 5,000 से ज्यादा लोगों पर पैनी नजर रखी गई ताकि वे वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश न कर सकें.
तृणमूल कांग्रेस के विवादित नेता अनुव्रत मंडल अपनी शर्ट पर पार्टी का चुनाव चिह्न दर्शाते हुए मतदान करने गए जिससे उन्होंने एक और विवाद को जन्म दिया. वह पहले से ही चुनाव आयोग की हर पल निगरानी में हैं.
पार्टी के बीरभूम जिला अध्यक्ष मंडल ने बाद में कहा, ‘‘मुझे इसका पता नहीं था. लेकिन पीठासीन अधिकारी मुझे इस तरह जाने से रोक सकते थे.’ कांग्रेस ने मंडल द्वारा कथित रुप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.
आज कोलकाता में मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया कि राज्य में मतदान केंद्र पर कब्जा और फर्जी मतदान जारी है. उन्होंने कहा, ‘‘केंद्रीय बलों की मौजूदगी के बाजवूद बूथों पर ‘भूत’ हैं.’ मालदा के इंग्लिश बाजार विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 96 के सामने माकपा और तृणमूल कांग्रेस के समर्थकों के बीच झड़प हुई जिसमें तृणमूल के पोलिंग एजेंट सहित दो लोग घायल हो गए.
तृणमूल कांग्रेस के पोलिंग एजेंट ने माकपा द्वारा कथित रुप से बूथ में गड़बड़ी करने का विरोध किया था जिसके बाद संघर्ष शुरू हो गया. मतदान अधिकारियों ने बताया कि दोनों पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर लाठियां चलायीं और केंद्रीय बलों को उन पर काबू पाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पडा.
तृणमूल कांग्रेस का एजेंट अनूप सरकार इस दौरान घायल हो गया और उसे मालदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस कारण 45 मिनट के लिए मतदान रोक दिया गया और बाद में केंद्रीय बलों के वहां पहुंचने के साथ दोबारा मतदान शुरू हुआ.
चुनाव आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार आज सुबह बीरभूम जिले के दमरुत गांव में भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में आठ लोग घायल हो गए. संघर्ष मतदान शुरू होने से पहले सुबह करीब छह बजे हुआ.
पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों के तीन पार्टी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. सिलीगुडी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बाईचुंग भूटिया ने श्रीगुरु विद्यापीठ बूथ पर फर्जी वोट डाले जाने की शिकायत की. इसे लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करायी गयी. भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान भूटिया माकपा उम्मीदवार सिलीगुडी के मेयर और पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य के खिलाफ खड़े हैं.

डमी इवीएम के साथ तृणमूल का एजेंट पकड़ा गया
कालियागंज : उत्तर दिनाजपुर जिले के इटाहार विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल प्रत्याशी अमल आचार्य के एक पोलिंग एजेंट को हिरासत में लिया गया है. उस पर डमी इवीएम दिखाकर मतदाताओं को प्रभावित करने का आरोप है. यह घटना इटाहार की कापासिया ग्राम पंचायत के पुरुषोत्तमपुर की है. इस बूथ पर तृणमूल कांग्रेस का एजेंट जमरूद खान बूथ से महज 50 मीटर की दूरी पर एक डमी इवीएम लेकर मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास कर रहा था. विरोधियों की शिकायत के बाद वह केंद्रीय बलों की नजर में आया और उसे निर्वाचन अधिकारियों ने अपने कब्जे में ले लिया.

वहीं इलामबाजार में छह भाजपा समर्थकों व दो माकपा समर्थकों के साथ मारपीट की खबर है. वहीं इंग्रेज बाजार इलाके में एक तृणमूल समर्थक को एक महिला के साथ वैलेट वॉक्स में खुद वोट देने का आरोप लगा है. इस शिकायत के बाद चुनाव आयोग ने वहां के प्रिसाइडिंग अधिकारी को हटा दिया है. चुनाव आयोग सूत्रों के मुताबिक शुरुआती दो घंटे में आयोग के पास 250 से ज्यादा शिकायतें आयी है. इसमें से अधिकतर शिकायतें तृणमूल के खिलाफ बूथ कैप्चर व अन्य पार्टी के एजेंटों से मारपीट के अलावा वोटरों को अपने हित में वोट डालने के लिए प्रभावित करने जैसी शिकायतें हैं.

वहीं उत्तर बंगाल के छह जिलों- अलिपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर और मालदा एवं दक्षिण बंगाल के बीरभूम में भी 1.2 करोड़ से अधिक मतदाता रविवार को वोट देकर 383 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करते दिख रहे हैं. इन उम्मीदवारों में 33 महिलाएं भी शामिल हैं. ज्ञात हो कि कुल 13,600 से अधिक मतदान केन्द्रों में से चुनाव आयोग ने 2,909 मतदान केन्द्रों को नाजुक केन्द्र के तौर पर चिह्नित किया है, जहां स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरती जा रही है.

33 महिला उम्मीदवार भी मैदान में
33 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने बीरभूम के सात विधानसभा क्षेत्रों दुबराजपुर, सूरी, नलहाटी, रामपुरहाट, सैंथिया, हनसन और मुरारी को माओवाद प्रभावित इलाकों के तौर पर वर्गीकृत किया है. यहां सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. बाकी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को अतिरिक्त दो घंटे मिलेंगे, यानी वे शाम छह बजे तक मतदान कर सकेंगे.

इन सीटों परहैमतदान

कुमारग्राम (एसटी), कालचीनी (एसटी), अलीपुरद्वार, फलाकाटा(एससी), मदारीहाट (एसटी), धूपगुड़ी (एससी), मैनागुड़ी (एससी), जलपाईगुड़ी(एससी), राजगंज (एससी), डाबग्राम-फूलबाड़ी, माल (एसटी), नागराकाटा (एसटी), कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, कार्सियांग, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी (एससी), सिलीगुड़ी, फांसीदेवा (एसटी), चोपरा, इसलामपुर, गोआलपोखर, चाकुलिया, करनदीघी, हेमताबाद (एससी), कालियागंज (एससी), रायगंज, इटाहार, कुशमांडी (एससी), कुमारगंज, बालुरघाट, तपन (एसटी), गंगारामपुर (एससी), हरिरामपुर , हबीबपुर (एसटी), गाजोल(एससी), चांचल, हरीशचंद्रपुर, मालतीपुर, रतुआ, मानिकचौक, मालदह (एससी), इंग्लिशबाजर, मोथाबारी, सूजापुर, वैष्णवनगर, दुबराजपुर (एससी), सूरी, बोलपुर, नानूर (एससी), लाभपुर, सैंथिया (एससी), मयूरेश्वर, रामपुरहाट, हांसन, नलहाटी, मुरारई.

सुरक्षा इंतजाम

56 विधानसभा सीटों को 1301 सेक्टर में बांटा गया है. हर सेक्टर में केंद्रीय बल के जवान तैनात किए गए हैं. आरटी मोबाइल की तादाद 110 है. क्यूआरटी (क्विक रिस्पॉन्स टीम) की तादाद 131 है. इसमें भी सेंट्रल फोर्स के जवान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें