
भारत प्रशासित कश्मीर के हंदवाड़ा में सेना की फ़ायरिंग में दो युवकों की मौत के ख़िलाफ़ अलगाववादियों ने आज बंद की अपील की है.
इसे देखते हुए श्रीनगर समेत दूसरे शहरों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.
मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने कहा है कि उन्होंने इस मामले में सेना के अधिकारियों से बात की है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषियों को सख़्त सज़ा दी जाएगी.

फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति निकोला सारकोज़ी आज भारत आ रहे हैं.
उनका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से मिलने का कार्यक्रम है.
यहां वह उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे.

भारत दौरे पर आए ब्रिटेन के शाही जोड़े यानी प्रिंस विलियम और केट मिडलटन आज असम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क जा रहे हैं.
वो पार्क के रेंजर्स और स्थानीय लोगों से मुलाकात भी करेंगे. शाही दंपति एलीफ़ेंट क्लीनिक भी देखेंगे.

दिल्ली सरकार ऑड-ईवन योजना को लेकर जागरूकता बढ़ाने के मक़सद से बुधवार को स्कूली छात्रों की पिकनिक कर रही है.
पिकनिक इंडिया गेट पर होगी. इस दौरान छात्रों को प्रदूषण पर रोक लगाने के उपायों की जानकारी भी दी जाएगी.
ऑड-ईवन योजना के दूसरे चरण की शुरुआत 15 अप्रैल से हो रही है.

कांग्रेस की राजस्थान इकाई आज जयपुर में दलित महासम्मेलन कर रही है. सम्मेलन डॉ. भीमराव आंबेडकर की 125वीं जयंती के मौक़े पर हो रहा है.
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी इस सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर बुधवार को संयुक्त राष्ट्र में कार्यक्रम होगा. संयुक्त राष्ट्र में पहली बार डॉ. आंबेडकर की जयंती मनाई जाएगी.

मलेशिया में सुल्तान अज़लान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट में आज भारत का मुक़ाबला न्यूज़ीलैंड से होगा. भारतीय टीम ने मंगलवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 5-1 से शानदार जीत दर्ज की थी.
चार मैचों से नौ अंक जुटाकर भारतीय टीम अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है.

आईपीएल में आज कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुक़ाबला होगा.
यह मैच कोलकाता के इडेन गार्डंस मैदान पर खेला जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)