15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छेड़खानी का विरोध करने पर छात्राओं को पीटा,महुआ मांझी पहुंची वीमेंस कॉलेज

रांची: छेड़खानी का विरोध करने पर आदिवासी हॉस्टल के युवकों ने वीमेंस कॉलेज की पांच छात्राओं को साइंस ब्लॉक कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस भी छात्राओं को पिटते देखती रही. घटना मंगलवार दिन के 12.30 बजे की है. छात्राओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवकों के खिलाफ कोई […]

रांची: छेड़खानी का विरोध करने पर आदिवासी हॉस्टल के युवकों ने वीमेंस कॉलेज की पांच छात्राओं को साइंस ब्लॉक कैंपस में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस भी छात्राओं को पिटते देखती रही. घटना मंगलवार दिन के 12.30 बजे की है. छात्राओं का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि छात्राओं को ही दोषी ठहराने लगे. पुलिसकर्मी बार-बार पूछ रहे थे कि छुट्टी के दिन वे कॉलेज परिसर में क्या कर रही थी. विरोध करने पर छात्राओं की निशानदेही पर पुलिस ने एक युवक को पकड़ा, पर उसे तत्काल छोड़ भी दिया.

इस मामले को लेकर बुधवार को राज्य महिला आयोग की अध्‍यक्ष महुआ मांझी ने वीमेंस कॉलेज का दौरा किया. उन्होंने कहा कि कैंपस की टूटी दीवार को बनवाया जाएगा साथ ही यहां एक सुरक्षा प्रहरी की नियुक्‍ति की जाएगी. आज रांची विवि के अधिकारियों ने भी वींमेस कॉलेज का दौरा किया है.

टूटी हुई चहारदीवारी से घुसे : प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, साइंस ब्लॉक कैंपस में पांच छात्राएं बैठी हुई थी. इसी बीच टूटी हुई चहारदीवारी से आदिवासी हॉस्टल के कुछ युवक वहां पहुंच गये. सभी छात्राओं से सवाल करने लगे कि वे यहां क्या कर रही हैं. विरोध करने पर छात्राओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. इसके बाद छात्राएं एकजुट होकर युवकों से भिड़ गयी. एक -दो युवकों को थप्पड़ भी मारा. शोर-शराबा सुन आदिवासी हॉस्टल से कुछ और युवक वहां पहुंच गये. इसके बाद युवकों ने छात्राओं की पिटाई शुरू कर दी. पांचों छात्राओं को लात और मुक्के से पीटा.

Undefined
छेड़खानी का विरोध करने पर छात्राओं को पीटा,महुआ मांझी पहुंची वीमेंस कॉलेज 2

वींमेंस कॉलेज छात्रावास की युवतियां भी पहुंची : मामला गंभीर होता देख एक छात्र ने सिटी एसपी को फोन किया. तत्काल उनके नहीं पहुंचने पर लालपुर थाने को सूचित की. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. युवकों से पूछताछ शुरू कर दी. इस बीच वीमेंस कॉलेज छात्रावास की भी कुछ छात्राएं घटनास्थल पर पहुंच गयी. छात्रावास की युवतियों ने भी छात्राओं के साथ मारपीट शुरू कर दी. सिटी डीएसपी पीएन सिंह और लालपुर पुलिस के सामने भी छात्रावास की युवतियों ने पांचों छात्राओं को जम कर पीटा. उनका कहना था कि पांचों छात्राएं युवकों को बदनाम कर रही हैं. इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी रही. बाद में पुलिस ने पांचों छात्राओं को जीप में बैठा कर कैंपस से बाहर सुरक्षित निकाला. मामले को लेकर एकछात्राने लालपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

‘‘यदि कॉलेज बंद था, तो छात्राओं को यहां आने की आवश्यकता नहीं थी. इसमें कॉलेज प्रशासन की सुरक्षा पर भी सवाल उठता है. इस प्रकार तो कोई युवक परिसर में घुस सकता है. कॉलेज प्रशासन से पुलिस सुरक्षा के संबंध में बात करेगी.
पीएन सिंह, सिटी डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें