* बादल छंटते ही और बढ़ेगी ठंड
* बदला मौसम का मिजाज. 24 घंटे में राजधानी में 3.2 मिमी बारिश
रांची : रविवार की शाम शुरू हुई बारिश सोमवार की सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही. कुल 3.2 मिमी बारिश हुई. आनेवाले दिन में बादल छाये रहेंगे. बादल हटने के बाद ठंड और बढ़ेगी. न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री सेसि तक गिरावट हो सकती है. सोमवार को राजधानी का अधिकतम तापमान दो डिग्री सेसि गिरा. न्यूनतम तापमान 13.8 डिग्री सेसि तक पहुंच गया है. रविवार को न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया है.
* कांके में 10 मिमी बारिश
कांके में रविवार को 10 मिमी से अधिक बारिश हुई. वहां का न्यूनतम तापमान भी शहर के तापमान से पांच डिग्री सेसि नीचे रहा. न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेसि व अधिकतम 19.4 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. बीएयू के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ ए बदूद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण कहीं-कहीं बारिश हुई है. राज्य के कई जिलों में बादल नीचे था. इस कारण बारिश हुई है. वैसे मंगलवार तक आकाश साफ हो जाने की उम्मीद है. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है.
*ट्रेनें विलंब से आयीं
खराब मौसम के कारण दिल्ली से रांची आनेवाली ट्रेनें घंटों विलंब से आ रही हैं. सोमवार को जम्मूतवी-हटिया-राउरकेला एक्सप्रेस आठ घंटे विलंब से आयी. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस तीन घंटे व वनांचल एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से आयी. रांची रेल मंडल के अधिकारी ने बताया कि यहां से खुलनेवाली ट्रेनों पर कुहासा का असर नहीं पड़ा है.
* विमान भी विलंब से
उत्तर भारत में मौसम खराब होने और कुहासा का असर सोमवार को विमान परिचालन पर देखा गया. इंडिगो की दिल्ली-रांची प्रात:कालीन सेवा रद्द कर दी गयी. वहीं एयर इंडिया का दिल्ली-रांची सेवा का विमान एक घंटा विलंब से रांची पहुंचा.
जेट एयरवेज का विमान (दिल्ली-रांची) डेढ़ घंटा विलंब से रांची पहुंचा. विमान का रांची पहुंचने का समय दोपहर 1.40 बजे है, जबकि विमान दोपहर 3.10 बजे रांची पहुंचा. एयर लाइंस के अधिकारी ने बताया कि दिल्ली में काफी कुहासा पड़ रहा है.
ठंड में हर फ्लाइट फुल
* दिल्ली जानेवाले विमान यात्रियों की संख्या बढ़ी
राजधानी रांची से दिल्ली जानेवाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई है. पिछले वर्ष रांची से दिल्ली जाने के लिए चार फ्लाइट थी. आज छह फ्लाइट है. बावजूद अब आसानी से टिकट नहीं मिल रहा है. लोगों को अधिक पैसा खर्च कर जाना पड़ रहा है. किसी भी फ्लाइट में रांची से दिल्ली का न्यूनतम किराया 9500 रुपये से कम नहीं है. अधिकतम किराया 34 हजार रुपये के आसपास है. जबकि, राज्य सरकार ने फ्यूल पर वैट भी पिछले साथ कम कर दिया है. यानी इसे 20 प्रतिशत से घटा कर चार प्रतिशत कर दिया गया है. लेकिन, इसका लाभ यात्रियों को नहीं मिल रहा है.
* यात्री बढ़ने के कई कारण
विमान यात्रियों की संख्या बढ़ने का मुख्य कारण रांची से दिल्ली के लिए बेहतर रेल सेवा उपलब्ध नहीं होना है. रांची से दिल्ली के लिए पांच ट्रेनें हैं. इसमें जम्मूतवी एक्सप्रेस को छोड़ कर कोई भी ट्रेनें प्रतिदिन नहीं है. इस ट्रेन से दिल्ली जाने में ज्यादा समय लगता है. ऊपर से इस ट्रेन में हमेशा भीड़ रहती है. राजधानी एक्सप्रेस सप्ताह में चार दिन है.
गरीब रथ व रांची-दिल्ली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो दिन व झारखंड स्वर्ण जयंती सप्ताह में छह दिन है. इस कारण एसी में सफर करनेवाले कई लोग विमान की तरफ रुख करते हैं. वहीं इस वक्त ठंडे में ट्रेनों के घंटों विलंब से चलने के कारण भी यात्री विमान में यात्रा करना ज्यादा सहज व आरामदायक महसूस करते हैं. साथ ही विमान से जाने में समय काफी बचता है.
* क्या कहते हैं अधिकारी
एयरलाइंस के अधिकारी ने बताया कि जाड़े के मौसम में बहुत लोग छुट्टी मनाने बाहर जाते हैं. इस लिए विमानों में सीट की उपलब्धता कम है. सीट कम होने से किराया में बढ़ोतरी हुई है.
* रांची-दिल्ली का विमान किराया (छह जनवरी का )
विमान विमान संख्या समय किराया
एयर इंडिया ए1-810 2.50 10175 से 34110
जेट एयरवेज एसटू-3292 12.10 9987-37814
गो एयरवेज जी8-146 9.40 9934 से 12080
गो एयरवेज जी8-148 7.35 9934 से 12080
इंडिगो 6ई-497 11.00 9935 रुपये
इंडिगो 6ई-493 6.40 9935
– प्रेप से 8वीं तक की कक्षाएं स्थगित रखने को कहा
रांची में उपायुक्त विनय कुमार चौबे ने बढ़ती ठंड के कारण जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में प्रेप से लेकर आठवीं तक की कक्षाएं 11 जनवरी तक स्थगित करने का आदेश दिया है. स्कूलों को यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने को कहा.
उपायुक्त के आदेश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) की ओर से इससे संबंधित निर्देश जारी कर दिया गया है. इसमें कहा गया है कि सीबीएसइ, आइसीएसइ, सरकारी, स्थापना अनुमति, प्रोजेक्ट, अल्पसंख्यक व बुनियादी विद्यालयों सहित सभी निजी स्कूलों के प्राचार्य कक्षाएं तत्काल प्रभाव से 11 जनवरी तक स्थगित रखें.
* कुछ स्कूलों ने की बंद की घोषणा
उपायुक्त के आदेश के बाद रांची के कुछ स्कूलों ने 11 जनवरी तक प्रेप से आठवीं तक की कक्षाएं स्थगित रखने का निर्णय लिया है. कुछ स्कूलों ने बाद में निर्णय लेने की बात कही है.
* जनवरी में वर्षवार बारिश
वर्ष बारिश
2013 0.2
2012 77.1
2011 15.4
2010 00
2009 10.2
2008 12.3
2007 00
2006 00
2005 23.0
2004 13.4
डीपीएस बंद
बिशप ग्रुप बंद
सच्चिदानंद स्कूल, डोरंडा बंद
दुन पब्लिक स्कूल बंद
जस्ट किडस प्ले स्कूल, हेहल बंद
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, धुर्वा बंद
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, निफ्ट बंद
रिसेंट पब्लिक स्कूल बंद
यूरो किडस, मोरहाबादी बंद
निर्मला कान्वेंट, एदलहातु बंद
चिरंजीवी प्ले स्कूल, मोरहाबादी बंद
चिरंजीवी पब्ल्कि स्कूल बंद
सेंट्रल एकेडमी, बरियातू बंद
गुरुनानक स्कूल बंद
लोयेला कांवेंट बंद
संत माइकल्स स्कूल, पंडरा बंद
इस्ट प्वाइंट स्कूल, लालपुर बंद
क्रेयोंस मौंटेसरी स्कूल, कांके रोड बंद
संत माइकल्स किडस, हेहल बंद
संत माइकल्स जाजपुर बंद
लिटिल लर्नर, अशोक नगर बंद
फस्ट मार्क, बरियातू बंद
टाइनी टच स्कूल विद्यानगरबंद
लिटिल विंग, बुटी मोड़बंद
डीएवी बुद्धा पब्लिक स्कूलबंद
फिरायालाल पब्लिक स्कूलबंद
जवाहर विद्या मंदिर, श्यामलीखुला रहेगा, निर्णय आज
डीएवी ग्रुप खुला रहेगा, निर्णय आज
सुरेंद्रनाथ खुला रहेगा, निर्णय आज
संत जेवियर्सखुला रहेगा, निर्णय आज
विवेकानंद खुला रहेगा, निर्णय आज
केराली स्कूलखुला रहेगा, निर्णय आज
संत मेरीज खुला रहेगा, निर्णय आज
टेंडर हार्ट स्कूलखुला रहेगा, निर्णय आज
संत थामस खुला रहेगा, निर्णय आज
ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, हटियाखुला रहेगा, निर्णय आज
डीएवी नागेश्वर, खुला रहेगा, निर्णय आज
सरला-बिरलाबंद, कक्षा 9-10 की क्लास 8.30 बजे से
जी एंड एच खुला रहेगा, निर्णय आज
लाला लाजपत राय, कडरू खुला रहेगा, निर्णय आज
लाला लाजपत राय, पुंदाग खुला रहेगा, निर्णय आज
सेक्रेड हर्टकक्षा सात तक बंद, कक्षा आठ खुला रहेगा
संत चाल्स, हटिया खुला रहेगा, निर्णय आज
स्टार इंटरनेशनल खुला रहेगा, निर्णय आज
लेडी केसी रॉय मेमोरियल स्कूल, रातू खुला रहेगा, निर्णय आज
आदर्श विद्या मंदिर, कोकर खुला रहेगा, निर्णय आज