25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रविशंकर थे वास्तविक संगीतकार

ब्रिटेन के दो प्रख्यात संगीतकारों बेंजामिन ब्राइटेन और पीटर पीयर्स ने जाने-माने सितार कलाकार पंडित रविशंकर को ‘वास्तविक संगीतकार’ कहा था. दोनों संगीतकारों ने जब 1950 के दशक के शुरू में भारतीय कलाकार की प्रस्तुति का आनंद लिया तो उनके मुंह से निकला ‘द रियल थिंग’. वर्ष 2013 को संगीतकार ब्राइटेन के लिए शताब्दी वर्ष […]

ब्रिटेन के दो प्रख्यात संगीतकारों बेंजामिन ब्राइटेन और पीटर पीयर्स ने जाने-माने सितार कलाकार पंडित रविशंकर को ‘वास्तविक संगीतकार’ कहा था.

दोनों संगीतकारों ने जब 1950 के दशक के शुरू में भारतीय कलाकार की प्रस्तुति का आनंद लिया तो उनके मुंह से निकला ‘द रियल थिंग’. वर्ष 2013 को संगीतकार ब्राइटेन के लिए शताब्दी वर्ष के तौर पर मनाया जा रहा है. इसी दौरान मुंबई के ताज होटल के लैटरहेड पर लिखा एक पत्र समारोह के आयोजकों को मिला जिसमें ब्राइटेन ने रविशंकर की सराहना की है.

इस पत्र में ब्राइटेन और ऑपेरा गायक पीयर्स ने लिखा है ‘पूरी तरह वास्तविकत संगीत का एक घंटा अद्भुत . रविशंकर ने रेडियो स्टेशन पर हमें अपना भारतीय संगीत सुनाया अत्यंत सुखद अनुभूति अविश्वसनीय कौशल और नयापन.’

सफलोक स्थित रेड हाउस में ब्राइटेन और पीयर्स का संग्रहालय बनने जा रहा है. रेड हाउस वह स्थान है जहां ब्राइटेन और पीयर्स रहते थे और 1957 से उन्होंने अपनी मृत्यु तक संगीत तैयार किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें