जमुई : जिले के सिकंदरा थाने के मिरचा पाठकचक जंगल में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गये. पांच नक्सलियों के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना है. हालांकि, घायल नक्सली किसी तरह अपने जत्थे के साथ भागने में सफल रहे.
पुलिस ने एक शव बरामद किया है, जबकि दो शवों को नक्सली साथ लेकर भाग गये. पुलिस ने मौके से एक थ्री नॉट राइफल, 84 गोलियां, दो खोखे, नक्सली पिठ्ठ, वरदी तथा भारी मात्र में खाने का सामान भी बरामद किया है.
इसके अलावा नक्सलियों के खाना बनाने में सहयोग करनेवाली एक महिला, एक लड़की तथा एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. एसपी जितेंद्र राणा ने उक्त जानकारी दी.
छापामारी जारी : एसपी ने बताया कि कई दिनों से जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिल रही थी. इसके आधार पर तीन जनवरी से ही खैरा तथा सिकंदरा के जंगलों में कॉबिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा था.
रविवार को मिरचा पाठकचक के जंगल में पुलिस को देख नक्सलियों ने गोली चलाना शुरू कर दिया. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने लगभग तीन सौ राउंड गोली चलाया तथा मोर्टार भी दागे. इसमें पुलिस को नक्सलियों को मार गिराने में कामयाबी मिली है.