23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माता-पिता से सीख लेते हैं बच्चे

दक्षा वैदकर बीते दिनों एक डॉक्टर से बातचीत हो रही थी. उन्होंने बताया कि आजकल छोटे-छोटे बच्चे हार्ट पेन, सांस में तकलीफ जैसी बीमारी बताने लगे हैं. जब बच्चा पैरेंट्स को सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत बताता है, तो पैरेंट्स भी भागे-भागे मेरे पास लेकर आते हैं और मैं जांच में […]

दक्षा वैदकर
बीते दिनों एक डॉक्टर से बातचीत हो रही थी. उन्होंने बताया कि आजकल छोटे-छोटे बच्चे हार्ट पेन, सांस में तकलीफ जैसी बीमारी बताने लगे हैं. जब बच्चा पैरेंट्स को सीने में दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी शिकायत बताता है, तो पैरेंट्स भी भागे-भागे मेरे पास लेकर आते हैं और मैं जांच में पाता हूं कि बच्चे को कुछ भी बीमारी नहीं है. तब मैं समझ जाता हूं कि घर का माहौल ही ऐसा है कि बच्चे को ऐसी शिकायत करना पड़ा. दरअसल ऐसे बच्चों को प्यार व अटेंशन चाहिए. इसे कोई नाटक कह सकता है, लेकिन यह एक गंभीर समस्या है.
आज ऐसे कई पैरेंट्स आपको दिख जायेंगे, जिन्हें ये नहीं पता कि बच्चों को सामने कैसा व्यवहार करना चाहिए. पति-पत्नी अपने बच्चे के सामने ही झगड़ने लगते हैं. पति हाथ उठा देते हैं, पत्नियां रोने लगती हैं. कभी दीवार पर सिर मारती हैं, तो कभी हाथों को दीवार पर पीटती है. आत्महत्या कर लूंगी, घर छोड़ कर चली जाऊंगी… जैसी बातें दोहराती हैं. पति भी सिर दर्द, सीने में दर्द की शिकायत करते हैं.
घर की चीजें तोड़ने, फेंकने जैसा काम करते हैं. कभी-कभी ऐसा हो सकता है कि बड़ी घटना होने पर सच में हार्ट अटैक आ जाये, लेकिन आमतौर पर रोजाना के झगड़ों में ये सिर्फ सामनेवाले को डराने- धमकाने का तरीका होता है. इस तरह की शिकायत करने पर सामनेवाला डर जाता है और तुरंत सामान्य व्यवहार करने लगता है. अब बड़ों की यही आदत बच्चे भी सीखने लगे हैं.
उनको थोड़ा-सा भी डांट दो, तो आत्महत्या की धमकी देते हैं. घर से भाग जाने, सीने में दर्द की बात कहते हैं. इन सारी बातों को यही इलाज है कि हम बड़े पहले अपना व्यवहार ठीक करें. बच्चों के सामने न झगड़ा करें और न ही अपशब्दों का प्रयोग करें. आपकी छोटी-छोटी हरकतें, व्यवहार बच्चे देख रहे हैं और सीख रहे हैं. उनके रोल मॉडल बनें. उन्हें सिखाएं कि जिंदगी कैसे जी जाये.
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें