न्यूज़ीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलेन क्लार्क ने कई महीनों से जारी अटकलों पर विराम लगाते हुए घोषणा की है कि वे संयुक्त राष्ट्र महासचिव पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी.
हेलेन क्लार्क फ़िलहाल संयुक्त राष्ट्र के विकास कार्यक्रम की प्रमुख हैं. क्लार्क का कहना है कि उनके पास संयुक्त राष्ट्र के मौजूदा महासचिव बान की मून की जगह लेने के लिए पर्याप्त अनुभव है.
बान की मून इस वर्ष दिसम्बर में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं.
वर्ष 1945 में अपनी स्थापना के बाद से संयुक्त राष्ट्र संघ में आज तक कोई महिला महासचिव के पद तक नहीं पहुंची है.
हालांकि इस बार हेलेन क्लार्क के अलावा तीन अन्य महिलाएं भी इस पद के लिए दावेदारी पेश कर रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)