
हम सभी अपने कमरे में बैठकर तरह-तरह के दृश्यों को देखना पसंद करते हैं लेकिन आप कभी ऐसे दृश्य की कल्पना करते हैं जिसमें कमरे में चारों तरफ़ शार्क हों.
फ्रांस में एक ऐसा होटल है जिसके आप कमरे के चारों ओर शार्क पाएंगे. दुनियां भर में ऐसे कुछ और अजीबोग़रीब होटल हैं.
स्वीडन के जुक्कास्जार्वी का आइस होटल हर साल ठंड के मौसम में आपको ज़ीरो तापमान के नीचे सोने का मौक़ा देता है.
यह होटल ‘स्नाइस’ का बना हुआ है जो कि स्नो और आइस से मिलकर बनता है. यह सूर्य की किरणों को परावर्तित कर होटल के अंदर उसे घुसने नहीं देता जिससे कि इसके अंदर का बर्फ पिघलता नहीं है.

इस होटल में ठहरने वाले लोग अक्सर एक रात -5 डिग्री सेल्सियस से नीचे के तापमान पर बिताते हैं और बाकी की रातें गर्म तापमान में बिताते हैं.
यहां ठहरने वाले लोगों को सुझाव दिया जाता है कि कैसे अर्कटिक स्लीपींग बेड्स का इस्तेमाल किया जाए और होटल में अंदर आने के बाद कैसे कपड़े पहने जाएं.
अब बात करते हैं एक ऐसे होटल की जहां आप 33 फीट गहरे एक एक्वीरियम नुमा कमरे में रात बिता सकते हैं और शीशे के दूसरी ओर 35 शार्क आपको तैरते हुए दिखेंगे.

एक्वीरियम ऑफ पेरिस नाम के इस होटल में आप अप्रैल महीने में एक प्रतियोगिता की तरह पानी के अंदर तीन रात बिता सकते हैं.
इस प्रतियोगिता के आयोजकों का कहना है कि इसका मक़सद लोगों को शार्क को बेहतर ढंग से समझने में मदद करना है.
फ्रीडाइवर फ्रेड बूयले शार्कों से लोगों को परिचय कराते है. वे कहते हैं, "लोगों को शार्कों के बारे में यह समझने की जरूरत है कि शार्क ख़तरनाक नहीं होतें हैं. उनका बर्ताव सिर्फ़ शार्कों के साथ ही खतरनाक होता है."

स्काई लॉज नाम का यह होटल पेरू के सैकरेड वैली में 366 मीटर (1200 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है.
क्युसको शहर की यात्रा करने वाले इस कैप्सूल को भाड़े पर ले सकते हैं. इसमें एक निजी बाथरूम, चार बिस्तर और सौर ऊर्जा से मिलने वाली बिजली उपलब्ध है.
हालांकि रात में सोने से पहले आपको अपने रूम तक पहुंचने के लिए 400 मीटर की ऊंचाई चढ़नी होगी.
इसमें नीचे उतरना आसान है. जब आप अपना वक्त यहां गुजार लेते हैं तो नीचे उतरने के लिए ज़िप लाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कनाडा के वैंकूवर द्वीप के तटीय वर्षावन के पेड़ों पर यूएफओ (अंतरिक्ष यान) की शक्ल में तीन गोलाकार कमरे लटके हुए हैं.
देवदार की लकड़ी और फाइबर ग्लास बने हुए कमरे गर्म होते हैं. इसके अंदर बिस्तर लगा होता है.
हां बाथरूम की सुविधा इसमें नहीं है. इसके लिए आपको नीचे उतरकर ज़मीन पर आना होगा.
इसे चलाने वाली कंपनी फ्री स्प्रीट स्फेयर का कहना है कि अतिथि अपने कमरे तक पहुंचने के लिए सर्पिली सीढ़ियों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)