11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आफ़रीदी ने पाकिस्तानियों से मांगी माफ़ी

पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने वर्ल्ड टी-20 में अपनी टीम के ख़राब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान की जनता और अपने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी है. शाहिद आफ़रीदी ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज परपोस्ट किए गए वीडियो संदेश में कहा, "आज ये शाहिद आफ़रीदी पाकिस्तान के पूरी अवाम से माफ़ी चाहता है. […]

Undefined
आफ़रीदी ने पाकिस्तानियों से मांगी माफ़ी 4

पाकिस्तान टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान शाहिद आफ़रीदी ने वर्ल्ड टी-20 में अपनी टीम के ख़राब प्रदर्शन के लिए पाकिस्तान की जनता और अपने प्रशंसकों से माफ़ी मांगी है.

शाहिद आफ़रीदी ने अपने आधिकारिक फ़ेसबुक पेज परपोस्ट किए गए वीडियो संदेश में कहा, "आज ये शाहिद आफ़रीदी पाकिस्तान के पूरी अवाम से माफ़ी चाहता है. आप लोगों को मुझसे और मेरी टीम से जो उम्मीदें थीं उस पर मैं पूरा नहीं उतर सका."

शाहिद आफ़रीदी ने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, "कल क्या होगा मुझे नहीं पता. कोई मेरे बारे में क्या कहता है मुझे उसकी परवाह नहीं है. मैं सिर्फ़ पाकिस्तान के लोगों के प्रति जवाबदेह हूं. और किसी के लिए नहीं."

Undefined
आफ़रीदी ने पाकिस्तानियों से मांगी माफ़ी 5

आफ़रीदी ने ये भी कहा कि वो पिछले 20 साल से पाकिस्तान की जर्सी पहनकर जब मैदान में उतरते हैं तो पूरे देश के लोगों के जज़्बात साथ लेकर उतरते हैं.

भारत में हो रहे वर्ल्ड टी-20 में पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज में ही चार में से तीन मैच हारकर बाहर हो गई थी.

कोलकाता में भारत के हाथों शिकस्त ख़ाने के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने शाहिद आफ़रीदी की बहुत आलोचना की थी और उनके ख़िलाफ़ प्रदर्शन भी हुए थे.

Undefined
आफ़रीदी ने पाकिस्तानियों से मांगी माफ़ी 6

शाहिद आफ़रीदी के इस संदेश के बाद उनके कई प्रशंसकों ने उनके प्रति समर्थन जताया.

लेकिन कुछ क्रिकेट प्रशंसकों ने शाहिद को ‘एक नाकाम कप्तान और खिलाड़ी बताते हुए उन्हें संन्यास लेने की सलाह’ दे डाली.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें