21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे पश्चिम बंगाल में विधि-व्यवस्था है खतरे में

बर्नपुर : पश्चिम बंगाल विधान सभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि स्कूली छात्र के साथ बलात्कार व हत्या की निर्मम घटना, अर्पण मुखर्जी की हत्या, रुपनारायणपुर में कॉलेज छात्र के साथ सामूहिक बलात्कार, विभिन्न बैंक डकैतियां, माकपा कर्मी निगरुण दूबे की हत्या आदि घटनाओं में शामिल अपराधी बेलगाम धूम रहे हैं. […]

बर्नपुर : पश्चिम बंगाल विधान सभा में विपक्ष के नेता सूर्यकांत मिश्र ने कहा कि स्कूली छात्र के साथ बलात्कार व हत्या की निर्मम घटना, अर्पण मुखर्जी की हत्या, रुपनारायणपुर में कॉलेज छात्र के साथ सामूहिक बलात्कार, विभिन्न बैंक डकैतियां, माकपा कर्मी निगरुण दूबे की हत्या आदि घटनाओं में शामिल अपराधी बेलगाम धूम रहे हैं.

पूरे राज्य में कानून व्यवस्था बिगड़ गयी है. अपराधियों की रक्षा करना पुलिस का काम हो गया है. वे शनिवार को स्थानीय बारी मैदान में माकपा की ओर से आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे.

श्री मिश्र ने कि मुख्यमंत्री राज्य की जनता को गलत संदेश दे रही है तथा झुठे विकास कार्यो का बखान कर रही है. वे स्वयं प्रश्नपत्र तैयार कर रही है और रिजल्ट जारी कर रही हैं. उनके दो वर्ष के शासनकाल में राज्य की जनता का 95 प्रतिशत पैसा जेब से निकल चुका है और अब मात्र पांच प्रतिशत बचा हुआ है.

जनता सरकार की असलियत समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि लागू सरकारी नीतियों से न मंहगायी कम होगी और न ही बेरोजगारी दूर होगी. केंद्र सरकार की नीति जनविरोधी है. मुख्यमंत्री वामपंथी गाना व नारे लगा रही हैं. नकल कर आंदोलन भी चलाने का दावा कर रही हैं.

वामफ्रंट के शासनकाल में निश्चित समय पर पंचायत चुनाव और विभिन्न चुनाव होते थे लेकिन अब पंचायत चुनाव कराने के लिए आंदोलन करना पड़ता है. राज्य सरकार को राज्य की जनता से ही भय होने लगी है यही कारण है कि राज्य सरकार चुनाव कराने से कतरा रही है.

सारधा : जिम्मेवार सरकार

उन्होंने कहा कि सारधा चिटफंड के साथ तृणमूल के सांसद,मंत्रियों व उच्चस्तरीय नेताओं की सांठगांठ थी जिसे देखकर ही राज्य की जनता सारधा चिटफंड पर विश्वास किया और अपनी जीवन भर की कमाई को लगा दिया. राज्य सरकार अपने बचाव में माकपा पर पासा फेककर अपनी छवि को बचाना चाह रही है. सुदिप्तो सेन की जान को खतरा है इसलिए उन्हे कड़ी सुरक्षा दी जाए.

तृणमूल को तृणमूल से ही भय

माकपा नेता व विरोधी दल के नेता सूर्यकांत मिश्र ने उन्होंने कहा कि तृणमूल सरकार को राज्य की जनता से नहीं बल्कि तृणमूल समर्थक से ही भय लगने लगा है यही कारण है कि आये दिन तृणमूल मे ही आपसी कलह उजागर हो रही है.

सीबीआई जांच की मांग

उन्होंने कहा कि अर्पण के परिजन बहुत जल्द राज्यपाल से मिलकर अर्पण के हत्यारे को पकड़ने के लिए सीबीआई जांच कराने की मांग करेंगे. इतना ही नहीं उनके हत्यारे व आक्रमणकारियों को गणतांत्रिक तरीके से जबाब दिया जायेगा.

नकली सोना है तृणमूल

दो वर्ष के शासनकाल में राज्य की जनता तृणमूल सरकार को समझ चुकी है और पांच साल पूरा होते-होते राज्य सरकार की असलियत जनता की समझ में आ जायेगी. नकली सोने की तरह उसका रंग उतर जायेगा.

अपराधियों की रक्षा में पुलिस

सांसद वंशगोपाल चौधरी ने कहा कि राज्य में परिवर्तन के बाद बर्नपुर व आसनसोल में कई हत्याएं हुई. एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया. अपराधियों की रक्षा करना अब पुलिस का काम हो गया है. बैंक डकैती,दिन-दहाड़े छिनतई, नारियों पर अत्याचार, बलात्कार आदि जैसी घटनाओं में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है.

हत्याकांडों की हो जांच

माकपा के जिला सचिव अमल हलदर ने कहा कि पहले अर्पण मुखर्जी और बाद में छात्र नेता सुदिप्तो गुप्ता की हत्या हुयी थी. सरकार निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करें. अन्यथा राज्य की जनता का सब्र का बांध टूट जायेगा.

सभा की अध्यक्षता सीटू के वयोवृद्ध नेता वामापद मुखर्जी ने किया. मौके पर माकपा जिला सचिव अमल हलदर, आसनसोल सांसद वंशगोपाल चौधरी, विधायक गौरांग चटर्जी, पार्थ मुखर्जी,अशोक मुखर्जी, दिलीप सरकार,दिलीप घोष, पूर्व मेयर तापस राय, पूर्व विधायक अमिताभ मुखर्जी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें