पिट्सबर्ग : अमेरिका के पिट्सबर्गकेनिकट अंधाधुंध गोलीबारी में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गयी है. मृतकों में चार महिलाएं व एक पुरुष शामिल हैं. यह घटना पिर्ट्सबर्ग से 13 किलोमीटर पूर्वस्थित विलकिंसबर्ग मेंघटी है. एक प्रत्यक्षदर्शी केअनुसार,गोलीबारी करने वालों की संख्या अधिक थी और उसने खुद कम से कम 20 गोलियों की आवाज सुनी है.
हालांकि इस घटना में कुछ मीडिया रिपोर्टों में आठ लोगों के मरने की बात कही जा रही है. पुलिस संदिग्धों की धर-पकड़ की कोशिश में लगी हुई है.