21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पद्मालक्ष्मी ने सलमान रश्दी को संवेदहीन पति करार दिया

न्यूयार्क : चर्चित लेखक सलमान सलमान रश्दी की पूर्व पत्नी पद्मालक्ष्मी ने आत्मकथा लव, लॉस एंड वॉट वी ऐट’ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. मॉडल पद्मालक्ष्मी ने सलमान रश्दी को कठोर और संवेदनहीन पति करार दिया. सलमान के बारे में पद्मालक्ष्मी ने कहा कि जब भी मैं सेक्स करने से इनकार करती, सलमान […]

न्यूयार्क : चर्चित लेखक सलमान सलमान रश्दी की पूर्व पत्नी पद्मालक्ष्मी ने आत्मकथा लव, लॉस एंड वॉट वी ऐट’ में कई चौंकाने वाले खुलासे किये हैं. मॉडल पद्मालक्ष्मी ने सलमान रश्दी को कठोर और संवेदनहीन पति करार दिया. सलमान के बारे में पद्मालक्ष्मी ने कहा कि जब भी मैं सेक्स करने से इनकार करती, सलमान झल्ला जाते थे और मुझे ‘अ बैड इंवेस्टमेंट ‘ (घाटे का सौदा ) कहकर बुलाते थे.

मशहूर मॉडल पद्मालक्ष्मी ने कहा कि जब सलमान रश्दी को साहित्य का नोबेल प्राइज नहीं मिलता तो हर साल उन्हें सांत्वना की जरूरत होती थी. अपने किताब ‘ लव, लॉस एंड वॉट वी ऐट’ किताब में अपने जिंदगी के बारे में कई खुलासे किये.
संवेदनहीन थे सलमान रश्दी
पद्मा की 1998 में रुश्दी सेपहली मुलाकात हुई थी, पद्मा तब 28 साल की थीं और करियर के लिए स्ट्रगल कर रही थीं. उस समय रुश्दी 51 साल के थे. पद्मा ने लिखा है कि ‘पहली डेट में वे मुझे बेडरूम में ले गए. 2004 में हमारी शादी हो गयी. पद्मा के मुताबिक रुश्दी को हर पल केयर, अच्छे खाने और सेक्स की दरकार रहती थी. वे किसी की कंडीशन्स को नहीं समझते थे, इसके चलते उनके साथशारीरिकसंबंध बनाना तकलीफदेह हो जाता था.शादी के बाद मैं एंडोमेट्रायोसिस बीमारी का इलाज करा रही थी. उसी दौरान उन्होंने सेक्स करने की बात कही. मुझे काफी दर्द था. मना करने वे अपसेट हो गये. दूसरे दिन वे एक ट्रिप पर गए और मैं एक वकील के पास गयी. मैंने शादी खत्म करने का फैसला किया. हमारी शादी में एक दूसरे से ईर्ष्या और असुरक्षा की भावना के अलावा कुछ नहीं था.
पद्मा को थी एंडोमेट्रायोसिस बीमारी
इस बीमारी में गर्भाशय (वॉम्ब) के बाहर टिश्यू हो जाते हैं. जिनके चलते कूल्हे में बहुत दर्द (खासकर पीरियड्स के दिनों में) होता है. इस बीमारी से सेक्स के दौरान भी तेज दर्द होती है.
पद्मा के थे और भी कई अफेयर
पद्मालक्ष्मी के सलमान रश्दी के अलावा और भी कई अफेयर थे. अमेरिकी शो ‘टॉप शेफ’ को होस्ट कर चुकी पद्मा के 2009 में IMG के अरबपति सीईओ टेड फोर्स्टमैन के साथ रिलेशन में रहीं. टेड के साथ रिलेशनशिप के दौरान ही पद्मा को पता लगा कि वे प्रेग्नेंट हैं. ये बच्चा बिजनेसमैन माइकल डेल का था. डेल के साथ पद्मा रिलेशन में रही थीं. 71 साल की उम्र में 2011 में टेड का निधन हो गया. दोनों की छह साल की बेटी कृष्णा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें