Advertisement
उपस्थिति नहीं तो राशन नहीं
राजेश तिवारी रांची : बोकारो के पेटरवार पंचायत के मुखिया अजय सिंह की एक पहल ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ा दी. जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 10 से 20 प्रतिशत थी, आज 80 से 90 प्रतिशत हो गयी है. दरअसल, अजय सिंह एक बार पेटरवार पंचायत में स्कूलों का भ्रमण करने गये. […]
राजेश तिवारी
रांची : बोकारो के पेटरवार पंचायत के मुखिया अजय सिंह की एक पहल ने स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ा दी. जिन स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति 10 से 20 प्रतिशत थी, आज 80 से 90 प्रतिशत हो गयी है.
दरअसल, अजय सिंह एक बार पेटरवार पंचायत में स्कूलों का भ्रमण करने गये. उन्हाेंने देखा कि स्कूलों में शिक्षक हैं, लेकिन बच्चों की उपस्थिति बेहद कम है. उन्होंने पंचायत के सभी अभिभावकों की बैठक बुलायी. कहा कि सभी अपने बच्चों को स्कूल भेजें. जिनके घर में आंगनबाड़ी जानेवाले बच्चे हैं, उन्हें आंगनबाड़ी भेजें. ऐसा नहीं किया, तो उन्हें राशन नहीं मिलेगा.
मुखिया ने जनवरी में यह पहल की. आज नतीजा यह है कि पंचायत में पांच सरकारी स्कूलों में हर दिन की उपस्थिति 90 से अधिक होती है.
घर-घर जाकर आग्रह किया, पर नहीं सुना : उनके मन में एक सोच थी. हर बच्चे को कैसे स्कूल तक पहुंचायें, ताकि समाज शिक्षित बने. इसके लिए उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मिन्नतें की. कहा कि अपने बच्चों को स्कूल भेजें. कई बार बाजार में भी लोगों से आग्रह किया. किसी ने उनकी बातों पर ध्यान नहीं दिया. स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम थी, कई शिक्षक हटा दिये गये, तो मामले को गंभीरता से लेते हुए अजय सिंह ने कठोर कदम उठाने का फैसला किया.
बढ़िया करनेवाले बच्चों को करते हैं पुरस्कृत : अजय सिंह की पहल से आज बच्चे नियमित स्कूल आते हैं. पढ़ाई करते हैं. मेधावी बच्चों को वह खुद पुरस्कृत करते हैं. अजय बताते हैं कि पुरस्कार बांटने का एकमात्र उद्देश्य यह है कि बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़े.
बच्चे आपस में प्रतिस्पर्धा करकें. वह बच्चों को पाठ्य सामाग्री भी देते हैं.मुखिया का चुनाव लड़ते समय ही कर लिया था निश्चय : सिंह बताते हैं कि मुखिया का चुनाव लड़ते वक्त ही निश्चय कर लिया था कि अपने पंचायत में शिक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करेंगे. चाहे कुछ भी हो, बच्चों को स्कूल तक जरूर ले जायेंगे. वो बताते हैं कि जब मैं अपने पंचायत में स्कूलों का भ्रमण किया तो स्थिति खराब थी. उस वक्त मैं मुखिया नहीं था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement