नयी दिल्ली:आज तक शायद ही किसी ने "धरती का दिल" देखा हो,लेकिन लोगों ने इसें खोज निकाला है. धरती का यह दिल हूबहू उसी आकार में है जिस तरह दिल चित्र बनाया जाता है. इंटरनेट पर डालने के बाद इसकी तसवीर जबरदस्त वायरल भी हो चुकी है. बहुत ही खूबसूत दिखने वाला धरती का यह दिल हमारे द्वारा बनाये जाने वाले आकार में ही नहीं बल्कि उसमें दो तीरें भी लगी हुई हैं जो ऊपर से नीचे की ओर निकलती हैं.
दरअसल धरती के दिल के रूप में दिखने वाली यह आकृति एक टापू की है जो दिल वाले आकार में हैं. क्रोएशिया के निकट स्थित यह टापू आसमान से देखने पर किसी का भी मन मोह सकता है,इसे आइलैंड ऑफ लव भी कहा जाता है. इस शानदार टापू की तसवीर को उपग्रह की मदद से खींचा गया था. धरती के दिल की इस तसवीर को डिजिटलग्लोब नाम की एक कंपनी ने प्रतियोगिता में प्रदर्शित किया है.
इस प्रतियोगिता में अंतरिक्ष से ली गयी तसवीरों में से पांव सर्वश्रेष्ठ तसवीरें फाइनल दौर में पहुंचेंगी और फिर एक सर्वश्रेष्ठ तसवीर का चुनाव होगा. डिजिटलग्लोब के पास इस वक्त आइकोनास,क्विकबर्ड,वर्ल्डव्यू-1,वर्ल्डव्यू-2तथा जियोआइ-1नाम के उपग्रह हैं,जिनसे वह धरती के खूबसूरत इलाकों की तसवीरें खींचने के अलावा और भी कई काम करती है. इस प्रतियोगिता में इटली के माउंट वेसुवियस,ओमान के सुर के तट के नजदीक शैवाल समूह,पाकिस्तान के ग्वादर तट के नजदीक भूकंप से बना टापू,ऑस्ट्रेलिया के जंगल में लगी आग,आयरलैंड में बनी सबसे बड़ी लैंड आर्ट पोट्रेट आदि की तसवीरें शामिल की गयी हैं.