18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेटली ने किसको किया ख़ुश और किसको नाराज़

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2016-17 का बजट पेश करते हुए कहा कि विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में तेज़ी आई है. जानिए बजट की ख़ास बातें. -देश में सड़क और हाइवेज़ का जाल बिछाने के लिए 97 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान. चालू वित्त वर्ष में नेशनल […]

Undefined
जेटली ने किसको किया ख़ुश और किसको नाराज़ 7

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में 2016-17 का बजट पेश करते हुए कहा कि विपरीत वैश्विक परिस्थितियों के बावजूद भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में तेज़ी आई है.

जानिए बजट की ख़ास बातें.

-देश में सड़क और हाइवेज़ का जाल बिछाने के लिए 97 हज़ार करोड़ रुपए का प्रावधान. चालू वित्त वर्ष में नेशनल हाइवेज़ को 10,000 किलोमीटर और स्टेट हाइवेज़ को 50 हज़ार किलोमीटर तक बढ़ाया जाएगा.

-ग्रामीण विकास के लिए 87,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

-मनरेगा के लिए 38,500 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. मनरेगा के तहत गांवों में पांच लाख कुंए और तालाब खुदवाए जाएंगे.

Undefined
जेटली ने किसको किया ख़ुश और किसको नाराज़ 8

-प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत आवंटन बढ़ाकर 19,000 करोड़ रुपए कर दिया गया है.

-किसानों पर ऋण का बोझ कम करने के लिए 15,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है.

Undefined
जेटली ने किसको किया ख़ुश और किसको नाराज़ 9

-प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना के लिए 5,500 करोड़ रुपए का आवंटन किया गया है.

-वित्त मंत्री ने सरकारी बैंकों के लिए 25000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया.

-आसमान पर पहुंची दाल की क़ीमतों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने दालों की पैदावार बढ़ाने के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है.

-सरकार ने 1 मई 2018 तक सभी गांवों में बिजली पहुंचाने का दावा किया.

-ग्रामीण भारत के लिए एक नया डिजिटल साक्षरता अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत तीन साल के भीतर 6 करोड़ अतिरिक्त घरों को शामिल किया जाएगा.

Undefined
जेटली ने किसको किया ख़ुश और किसको नाराज़ 10

-2015-16 में राजस्व घाटा 2.5 फ़ीसद रहा.

-पांच लाख रुपए की आमदनी पर कर छूट को 2,000 रुपए से बढ़ाकर 5,000 रुपए किया गया.

-मकान किराए भत्ता पर कर छूट 24,000 रुपए से बढ़कर 60,000 रुपए हुई.

-50 लाख रुपए तक के घर ख़रीदने पर 50 हज़ार रुपए तक की छूट

-बीपीएल परिवारों को एलपीजी कनेक्शन देने के लिए 2,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. यह योजना 5 साल तक चलेगी जिसमें बीपीएल परिवारों को कवर किया जाएगा.

-सरकार नई स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लॉन्च करेगी. इसके तहत हरेक परिवार को एक लाख रुपए का हेल्थ कवर दिया जाएगा. वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह सीमा थोड़ी बढ़ाई गई है.

Undefined
जेटली ने किसको किया ख़ुश और किसको नाराज़ 11

-सरकार मार्च 2017 तक सस्ते राशन की तीन लाख नई दुकानें खोलेगी.

-स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरे से खाद बनाने की योजना.

इससे पहले बजट पेश करते हुए जेटली ने कहा कि अर्थव्यवस्था में 7.6 फ़ीसदी की तेज़ी आई है और चालू खाता घाटे में भी कमी आई है.

Undefined
जेटली ने किसको किया ख़ुश और किसको नाराज़ 12

उन्होंने बताया कि विदेशी मुद्रा भंडार 350 अरब डॉलर तक पहुंच गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में कहा था कि बजट उनकी ‘परीक्षा’ है.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें