ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) के माध्यम से इंजीनियरिंग के क्षेत्र में प्रवेश मिलता है. जेइइ के लिए आवेदन की शुरुआत हो चुकी है. इंजीनियर बनने का सपना देखनेवाले विद्यार्थी आवेदन कर, सही रणनीति बनाएं और तैयारी की शुरुआत करें..
दसवीं के बाद स्ट्रीम का चयन करने के साथ ही अधिकतर विद्यार्थियों का लक्ष्य निर्धारित हो जाता है. मैथ्स, फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ आगे बढ़नेवाले अधिकांश विद्यार्थी इंजीनियरिंग की तरफ रुख करते हैं. इन विद्यार्थियों का लक्ष्य ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेइइ) करना होता है. हाल में जेइइ मेन्स के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं.
जेइइ मेन्स
योग्यता : 12वीं में पढ़ रहे या 2012 में 12वीं पास आवेदक इसके लिए योग्य हैं. आवेदक का जन्म 1 अक्तूबर, 1989 के बाद हुआ हो. जेइइ मेन्स सिर्फ तीन बार दिया जा सकता है.
आवेदन का तरीका व फीस : जेइइ मेन्स 2014 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन के लिएwww.jeemain.nic.inपर क्लिक करें. आवेदन फीस क्रेडिट, डेबिट कार्ड या इ-चालान के माध्यम से जमा होगी.
पेन-पेपर आधारित परीक्षा में पेपर 1 या 2 के लिए आवेदन करने पर सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष को 1,000 और महिला आवेदकों को 500 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम पुरुष और महिला आवेदकों को 500 रुपये फीस जमा करनी होगी.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पेपर 1 या 2 के लिए आवेदन करने पर सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष को 600, महिला आवेदकों को 300 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति, शारीरिक रूप से अक्षम पुरुष और महिला आवेदकों को 300 रुपये आवेदन फीस जमा करनी होगी.
पेन-पेपर आधारित परीक्षा में पेपर 1 और 2 दोनों के लिए आवेदन करने पर सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुषों को 1,800 और महिला आवेदकों को 900 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति और शारीरिक रूप से अक्षम पुरुष और महिला आवेदकों को 900 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.
कंप्यूटर आधारित परीक्षा में पेपर 1 और 2 दोनों के लिए आवेदन करने पर सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग के पुरुष को 1,400 और महिला आवेदकों को 700 रुपये, जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति और शारीरिक रूप से अक्षम पुरुष और महिला आवेदकों को 700 रुपये आवेदन फीस देनी होगी.
परीक्षा पैटर्न : जेइइ मेन्स का पेपर 1 ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से होगा. जबकि पेपर 2 ऑफलाइन ही होगा. दोनों पेपर वस्तुनिष्ठ और तीन-तीन घंटे के होंगे. जेइइ मेन्स में 40 फीसदी महत्व 12वीं के अंकों का होगा.
पेपर 1 : यह पेपर बीइ / बीटेक के लिए होगा. इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से संबंधित प्रश्न आयेंगे. पेपर सुबह 9 से दोपहर 12.30 बजे तक होगा.
पेपर 2 : यह पेपर बीआर्क / बी प्लानिंग के लिए है. इसमें पार्ट 1, 2 में मैथमेटिक्स, एप्टीट्यूड टेस्ट और पार्ट 3 में ड्राइंग टेस्ट होगा. ड्राइंग टेस्ट ऑब्जेक्टिव प्रकार का नहीं होगा. पेपर दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगा.
जेइइ एडवांस्ड
योग्यता : जेइइ एडवांस्ड के लिए सबसे जरूरी 12वीं पास और 1 अक्तूबर, 1989 के बाद जन्म होना है. साथ ही जेइइ मेन्स में छात्रों का टॉप 1.5 लाख में आना जरूरी है. 12वीं में अपने-अपने बोर्ड में टॉप 20 पर्सेटाइल में आना भी जरूरी है. जेइइ एडवांस्ड दो बार दे सकते हैं.
आवेदन तरीका : इसके लिए रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन होगा. सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को 2,000 रुपये परीक्षा फीस देनी होगी. अनुसूचित जाति व जनजाति, शारीरिक अक्षम आवेदकों को 1,000 रुपये परीक्षा फीस जमा करनी होगी.
परीक्षा पैटर्न : जेइइ एडवांस्ड में वस्तुनिष्ठ प्रकार के दो पेपर होंगे. दोनों पेपर तीन-तीन घंटे के हैं.
पेपर 1 : सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक होगा.
पेपर 2 : दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगा.
दोनों पेपर में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से प्रश्न आयेंगे. इसमें वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगे. इनके माध्यम से कॉम्प्रीहेंशन, रीजनिंग और एनालिटिकल एबिलिटी की जांच की जाती है. जेइइ एडवांस्ड के माध्यम से बीआर्क में प्रवेश लेनेवाले आवेदकों को निर्धारित आइआइटी द्वारा आयोजित आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (एएटी) का हिस्सा बनना होगा. इसके लिए अलग से आवेदन और टेस्ट देना होगा.
सही संतुलन से बनेगा काम
जेइइ मेन्स और एडवांस्ड आने के बाद 12वीं कक्षा का महत्व बढ़ गया है. आइआइटी से इंजीनियरिंग का सपना संजोनेवाले विद्यार्थियों को अब प्रवेश परीक्षा की तैयारी और 12वीं कक्षा की तैयारी में ज्यादा संतुलन बनाने की आवश्यकता है. क्योंकि जेइइ एडवांस्ड में सिर्फ वे विद्यार्थी ही शामिल हो सकते हैं, जो 12वीं में टॉप 20 परसेंटाइल में आये हों और जेइइ मेन्स में श्रेष्ठ 1,50,000 में आये हों.
जरूरी जानकारियां
जेइइ मेन्स : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 4 से 9 मई, 2014
ऑफलाइन परीक्षा तिथि : 6 अप्रैल, 2014
ऑनलाइन परीक्षा तिथि : 9, 11, 12, 19 अप्रैल, 2014. परीक्षा परिणाम की तिथि : 19 जून, 2014. पता : द एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (जेइइ मेन्स), सीबीएसइ, प्लॉट नंबर 482, एफआइइ, इंडस्ट्रियल एरिया, पटपड़गंज, दिल्ली. 92 फोन : 011 22144770.
और जानकारी के लिए देखें : http://jeemain.nic.in/je emainapp/pdf/JEE_Main_buletin%202014_30_11_2013.pdf
जेइइ एडवांस्ड : ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 4 से 9 मई, 2014
परीक्षा तिथि : 25 मई, 2014
वेबसाइट : http://jeeadv.iitd.ac.in/
एएटी : आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट (एएटी) रजिस्ट्रेशन तिथि : 20 से 23 जून, 2014. एएटी तिथि : 26 जून, 2014
एएटी की परिणाम तिथि : 29 जून, 2014