
न्यूज़ीलैंड के ब्रेंडन मैकुलम ने सबसे तेज़ शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
मैकुलम ने ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ क्राइस्टचर्च में अपने विदाई टेस्ट में सिर्फ़ 54 गेंदों पर शतक जड़ा.
उन्होंने 21 चौकों और छह छक्कों की मदद से कुल 145 रनों की पारी खेली.
पहले यह रिकॉर्ड संयुक्त रूप से वेस्टइंडीज के विवियन रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक़ के नाम था जिन्होंने 56 गेंदों में 100 रन बनाए थे.
रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ 1985-86 में एंटीगा में और मिस्बाह ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध 2014-15 में आबू धाबी में शतकीय पारियां खेली थीं.

मैकुलम का यह 101वां और अंतिम टेस्ट है.
वह जब बल्लेबाज़ी करने उतरे थे तो न्यूज़ीलैंड की टीम 32 रन पर तीन विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी.
लेकिन मैकुलम के शानदार शतक की बदौलत न्यूज़ीलैंड ने पहली पारी में 370 रनों का स्कोर बनाया.
इस साहसिक पारी के दौरान मैकुलम को भाग्य का भी खूब साथ मिला. जब वह 39 रन पर बल्लेबाज़ी कर रहे थे तो मिशेल मार्श ने गली में गोता लगाकर उनका कैच पकड़ लिया.
लेकिन यह जेम्स पैटिनसन की यह गेंद नो-बॉल निकली.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)