त्रिपोली: लीबिया की राजधानी त्रिपोली के पास आज एक अज्ञात युद्धक विमान द्वारा किये गए हवाई हमले में 40 से अधिक व्यक्ति मारे गए. यह हमला उस जगह किया गया जहां इस्लामिक स्टेट समूह के संदिग्ध सदस्य एक मकान में एकत्रित हुए थे.
त्रिपोली शहर से करीब 70 किलोमीटर दूर ट्यूनीशिया की सीमा के पास स्थित शहर के एक अधिकारी हुसैन अल दवादी ने कहा कि इस हमले में सबराथा स्थित मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया. न्यूयार्क टाइम्स ने एक पश्चिमी देश के अधिकारी के हवाले से कहा कि अमेरिकी युद्धक विमान ने यह हमला ट्यूनीशिया के एक आतंकवादी को निशाना बनाते हुए किया जो कि गत वर्ष ट्यूनीशिया में हुए दो बडे जेहादी हमलों से सम्बद्ध था.