रांची: बरियातू निवासी एक नाबालिग छात्रा (13) के साथ बुधवार की रात 8.30 बजे दुष्कर्म की घटना घटी. दुष्कर्म का आरोप बरियातू पहाड़ी के समीप रहनेवाले गोल्डी खान पर लगा है.
घटना के बाद आरोपी युवक फरार है. इधर, गंभीर अवस्था में नाबालिग को भारतीय मानवाधिकार संगठन की राज्य संयोजक चंद्रा रश्मि लेकर रिम्स पहुंची. चिकित्सकों ने जांच के बाद दुष्कर्म की पुष्टि की. इलाज कराने के बाद इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कराने की बात कही गयी. बताया जाता है कि बच्ची पांचवीं कक्षा की छात्रा है. सूचना मिलने पर मानवाधिकार संगठन की अनुपमा प्रसाद भी रिम्स पहुंचीं.
बताया जाता है कि नाबालिग पड़ोस में सहेली के घर गयी बड़ी बहन को बुलाने के लिए गयी थी. उसी समय नशे में धुत युवकों ने उसे रोका और जबरन बाइक पर बैठा कर बरियातू पहाड़ी की ओर ले गये. उसके बाद सुनसान स्थान पर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह बेहोश हो गयी, तो उसे छोड़ कर दोनों फरार हो गये. जब परिवार वाले उसकी तलाश करने लगे तो कुछ लोगों ने बताया कि दो युवक लड़की को बाइक से ले गये हैं. चंदा रश्मि के अनुसार उसके बाद घर वाले पहाड़ की ओर उसकी तलाश करने गये, तो वह बेहोश पड़ी हुई थी. बाद में उसे रिम्स ले जाया गया.
मुख्य बातें
दुष्कर्म के बाद छात्रा को बेहोशी की हालत में छोड़ कर आरोपी फरार
आरोपी युवक गोल्डी खान बरियातू पहाड़ी के समीप का निवासी है
आरोपी ने घटना की सूचना घरवालों को देने पर जान से मारने की धमकी दी
देर रात तक बरियातू पुलिस को घटना की जानकारी नहीं थी
रिम्स के चिकित्सकों ने छात्राके साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि की