Advertisement
किसी का आत्मविश्वास यह कह कर न तोड़ें
दक्षा वैदकर करीब एक-दो साल पहले एक कॉलेज स्टूडेंट से फेसबुक पर मेरी दोस्ती हुई. वह बहुत ही मजेदार पोस्ट्स डाला करती थी. उसके क्रिएटिव व मस्तीभरे फोटो देख कर साफ नजर आता था कि वह बहुत खुशमिजाज लड़की है. बीते कुछ दिनों से उसने उदासी भरे पोस्ट डालने शुरू कर दिये थे. मैंने इसकी […]
दक्षा वैदकर
करीब एक-दो साल पहले एक कॉलेज स्टूडेंट से फेसबुक पर मेरी दोस्ती हुई. वह बहुत ही मजेदार पोस्ट्स डाला करती थी. उसके क्रिएटिव व मस्तीभरे फोटो देख कर साफ नजर आता था कि वह बहुत खुशमिजाज लड़की है. बीते कुछ दिनों से उसने उदासी भरे पोस्ट डालने शुरू कर दिये थे.
मैंने इसकी वजह पूछी, तो उसने बताया कि बहुत दुखी हूं. कॉन्फिडेंस लूज हो गया है. इसका कारण पूछा, तो उसने बताया कि मेरे घरवाले मेरी शादी के लिए लड़के देख रहे हैं. हालांकि मेरी इच्छी नहीं है, लेकिन फिर भी मैंने लड़के वालों के सामने चाय लेकर जाने के लिए हामी भर दी. करीब एक हफ्ते पहले लड़केवाले मुझे देख कर गये. उस वक्त तो सभी ने मुझसे बहुत अच्छी तरह बात की. घरवालों को भी लगा कि यहां तो शादी पक्की हो जायेगी, लेकिन जब दो दिन तक उनका जवाब नहीं आया और मेरे पापा ने उन्हें फोन लगा कर पूछा, तो उन्होंने कहा कि आपकी बेटी की नाक चपटी है.
हमें तीखे नैन-नैक्श वाली लड़की चाहिए. पापा ने उन्हें तो कुछ नहीं कहा, बस मेरे पीछे पड़ गये हैं कि तुम्हारी नाक का ऑपरेशन करा देते हैं. आजकल कई हीरोइनें करवाती हैं. मैं ऑपरेशन भी नहीं करवाना चाहती और इस बात से भी अपसेट हूं कि मेरी नाक चपटी है.
मेरी इस सहेली को तो मैंने समझा दिया कि दूसरों के कहने से कुछ नहीं होता. ऐसे घर में अच्छा हुआ शादी नहीं हुई, जिनके लिए चेहरे की सुंदरता ही सब-कुछ है. तुम्हारे अंदर और कई सारे गुण हैं, जो इन अंधे लोगों को नजर नहीं आये.
कोई पारखी इन्हें जरूर पहचानेगा.. लेकिन मन ही मन मैंने ऐसे लोगों को खूब कोसा, गालियां दी, जो रिश्ते ऐसी कमियां निकाल कर तोड़ देते हैं. वैसे तो यह कमियां शादी के लिए नकार देने जैसी है ही नहीं, लेकिन अगर फिर भी आपको कोई पसंद नहीं आया, तो आप कोई और बहाना भी कर सकते हैं. आपकी बेटी मोटी है, हाइट कम है, खंबे जैसी लंबी है, सांवली है, दांत बाहर हैं जैसी बातें बोल कर आप उस लड़की का आत्मविश्वास कैसे खत्म कर सकते हैं? अगर आपकी बेटी को कोई यही कह कर रिजेक्ट कर दे तो?
daksha.vaidkar@prabhatkhabar.in
बात पते की..
– आपको उस शख्स से शादी नहीं करनी, न करें, लेकिन ‘ना’ कहने का यह तरीका ठीक नहीं. इससे किसी की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है.
– आप अपने घर के हर सदस्य को गौर से देखें. उनके लुक्स में भी आपको कोई न कोई कमी जरूर दिखेगी, लेकिन आप उन्हें प्यार करते हैं न.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement