15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मिलेनिया ट्रंप भी हैं मशहूर हस्ती, देखें वीडियो

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. पहले से ही मशहूर हस्ती रही ट्रंप की पत्नी मिलेनिया राष्ट्रपति चुनाव के कारण मीडिया में छायी हुई हैं. आखिर आजकल उनके पति की गतिविधियां, चुनावी भाषणों और राज्यों में कभी जीत और कभी […]

अमेरिका में राष्ट्रपति पद के मजबूत दावेदार रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बनी हुई हैं. पहले से ही मशहूर हस्ती रही ट्रंप की पत्नी मिलेनिया राष्ट्रपति चुनाव के कारण मीडिया में छायी हुई हैं. आखिर आजकल उनके पति की गतिविधियां, चुनावी भाषणों और राज्यों में कभी जीत और कभी हार को पूरी दुनिया कवर जो कर रही है.

मिलेनिया ट्रंप डोनाल्ड ट्रंप की तीसरी पत्नी हैं और उनसे उम्र में 24 साल छोटी हैं. डोनाल्ड ने उनसे 59 साल की उम्र में 2005 में शादी की. मिलेनिया ट्रंप मशहूर मॉडल रही हैं और फैशन की दुनिया की राजधानी मिलान में अपनी खूबसूरत फोटोशूट के कारण चर्चा में रहीं. अगर ट्रंप राष्ट्रपति चुनाव जीतने में कामयाब रहते हैं, तो मिलेनिया दुनिया के सबसे ताकतवर देश की प्रथम महिला होंगी और हिलेरी क्लिंटन व मिशेल ओबामा की तरह सुर्खियां बटोरेंगी.


कैसा रहा मिलेनिया का सफर

मिलेनिया का जन्म यूरोपीय देश सोलवेनिया के छोटे शहर सेवनिका में हुआ था. उनका बचपनवहीं एक सामान्य दो मंजिले घर में बीता, जहां आज भी उनके माता पिता रहते हैं. उनके पिता कार पार्ट्स के व्यापारी थे और मां बच्चों के लिए कपड़ा बनाने वाली एक फैक्टरी में काम करती थी. कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि उनके पिता सत्ताधारी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य थे. उनकी फोटोग्राफी करने वाले एक फोटोग्रॉफर स्टेनी जर्को ने उनके बारे में एक दिलचस्प कहानी सुनायी है. फोटाेग्राफर ने बताया है कि वे लजुब्लजना में एक फोटोग्राफी सूट के लिए थे. इसी दौरान उन्होंने एक बिल्डिंग के फ्रंट पर मिलेनिया को देखा. वे खूबसूरत, लंबी व छरहरी लग रही थीं. वे अपने किसी दोस्त का इंतजार कर रही थीं. फोटोग्राफर ने मिलेनिया से एप्रोच किया और उन्हें फोटो शूट का आॅफर दिया. उस समय वे मात्र 17 साल की थीं. यह बात 1987 की है. यहीं से मॉडलिंग का उनका प्रोफेशन शुरू हुआ और वे मिलान और फिर यूनाइटेड स्टेट अमेरिका पहुंची.फोटोग्राफर के अनुसार, वे शुरूशर्मिली थीं, लेकिन चीजों को सीखने की गजब कीक्षमता थी उनमें.

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से उनकी मुलाकात 1998मेंएक पार्टी में हुई. ट्रंप उनके आकर्षण से खुद को अलग नहीं रख सके और यह रिश्ता2005में शादी में तब्दील हो गया. जब पिछले साल ट्रंप ने राष्ट्रपति की दावेदारी मजबूती से पेश की तब उन्होंने आलीशान ट्रंप हाउस की जिम्मेवारियां संभाल लीं.वे एक मॉडल होने के साथ घड़ी व ज्वेलरी की डिजाइनर भी हैं. ध्यान रहे कि ट्रंपबड़ेकारोबारी हैं और दुनियाभर में अपनेभाषणों के लिए शुल्क भीलेतेहैं.मिलेनियाडोनाल्ड के राष्ट्रपति चुनावकीदावेदारी सेअबतकदूर रही हैं.परंपरासे हटकरवे उनकी रैलियों, कार्यक्रमोंमेंशामिल नहीं होतीरहीं हैं, लेकिन अब मीडिया कीसुर्खियों से वे दूर नहीं रह पारही हैं. मिलेनिया के कुछ दोस्तों को उनके पति व पिता में समानताएं नजर आती हैं. दोनों कड़े मेहनती हैं और व्यवहार में एक जैसे हैं.

मिलेनिया की कला, भूगोल और इतिहास में रुचि है. वे हमेशा अपने साथ किताबें रखती हैं और मौका मिलने पर पढ़ती भी हैं. उन्हें खूबसूरत कपड़ों का शौख है और जानती हैं कि कब, क्या और कैसे कपड़े पहनने चाहिए. वे अपने शरीर को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए नियमित रूप से वर्कआउट करती हैं.

डोनाल्ड ट्रंप और मिलेनिया ट्रंप को एक बेटा है, जिसका नाम बेरोन है. उसका जन्म 2006 में हुआ था. उसके जन्म के बाद उन्होंने स्थानीय हेल्थ क्लिनिक को एक ऐंबुलेंस भी दान किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें