21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किताबों से कर लें पक्की दोस्ती

– प्राची खरे टीन एजर्स आये दिन नये-नये दोस्त बनाना पसंद करते हैं, मगर दोस्तों की लंबी लिस्ट होने के बाद भी कई बार सच्चा दोस्त मिलना मुश्किल हो जाता है. यदि आपके साथ भी ऐसा है तो आप दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं किताबों की ओर. कहते हैं एक बार दोस्त बन जाने […]

– प्राची खरे

टीन एजर्स आये दिन नये-नये दोस्त बनाना पसंद करते हैं, मगर दोस्तों की लंबी लिस्ट होने के बाद भी कई बार सच्चा दोस्त मिलना मुश्किल हो जाता है. यदि आपके साथ भी ऐसा है तो आप दोस्ती का हाथ बढ़ा सकते हैं किताबों की ओर. कहते हैं एक बार दोस्त बन जाने के बाद किताबें कभी भी आपको अकेला नहीं रहने देतीं…

कि सी टीन को डांसिंग का शौक है, तो कोई सिंगिंग करना पसंद करता है. कुछ कुकिंग में दिलचस्पी लेते हैं, तो कुछ को गार्डनिंग में समय बिताना अच्छा लगता है. खाली समय में किताबें पढ़ने का शौक कम ही टीन्स रखते हैं. दरअसल, कॉलेज की पढ़ाई के बाद शायद किशोरों को दूसरी किताबें पढ़ना थोड़ा बोरिंग लगता होगा, या फिर स्मार्टफोन और विभिन्न प्रकार के एप्स का प्रयोग करने के बीच वे किताबों को अपना दोस्त बनाने के बारे में सोचते ही नहीं होंगे.

मगर, एक सच यह भी है कि यदि टीन्स किताबों से दोस्ती कर लें, तो वे न सिर्फ उनका मनोरंजन कर सकती हैं, बल्कि देश-दुनिया के बारे में नयी-नयी जानकारियां भी दे सकती हैं. आइये हम बताते हैं किताबों को अपना दोस्त बनाने के आसान तरीके…

अपनी रुचि के अनुसार चुनें किताबें

किताबों की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाने के लिए उन विषयों पर अाधारित किताबों का चयन करें, जिनमें आपकी रुचि हो.

ये विषय फैशन, हेल्थ, ट्रेवल या फिर लाइफस्टाइल से जुड़े भी हो सकते हैं. रुचि के अनुसार चुनी गयी किताब हो पढ़ने में आपको अच्छा लगेगा. जब आप ऐसी किताबों को पढ़ने लगेंगे, तो खुद-ब-खुद इनके लिए वक्त निकालना शुरू कर देंगे. कभी भी किसी के कहने पर किसी किताब को न पढ़ें. यदि आप कोई ऐसी किताब पढ़ेंगे, जिसके विषय में आपकी रुचि नहीं है, तो आप जल्द ही बोर हो जायेंगे.

चित्रों वाली किताबों से करें शुरुआत

यदि आपको किताबें पढ़ना बोरिंग लगता है और इस बोरियत को दूर कर रीडिंग हैबिट डेवलप करना चाहते हैं, तो इसकी शुरुआत चित्रों वाली किताबों से कर सकते हैं. मार्केट में ऐसे कई नॉवेल उपलब्ध हैं, जिनमें पिक्चर्स के साथ स्टोरी को नेरेट किया जाता है. चित्रोंवाली किताबों की खासियत यह होती है कि इन्हें पढ़ने में बोरियत नहीं होती.

पढ़ें छोटी-छोटी कहानियां

अकसर देखा जाता है कि लंबी कहानियां लोगों को जल्दी बोर कर देती हैं. लोग किताब पढ़ना शुरू तो कर देते हैं, लेकिन बोरियत के कारण उसे खत्म करने से पहले ही बंद करके रख देते हैं. टीन्स के लिए बेहतर है कि वे लंबी कहानियों की बजाय छोटी-छोटी कहानियों वाली किताबों से दोस्ती करें. छोटी-छोटी कहानियां ज्यादा रोचक होती हैं. ऐसी किताबों को पढ़ते वक्त आपमें ज्यादा-से-ज्यादा कहानियां पढ़ने की रुचि पैदा होगी.

बायोग्राफी में लें दिलचस्पी

किताबों से दोस्ती करने की शुरुआत आप उन लोगों की बायोग्राफी पढ़ने से कर सकते हैं, जिन्हें आप अपनी प्रेरणा मानते हैं. बायोग्राफी आपको अपने पसंदीदा लोगों के जीवन को गहराई से समझने का मौका देती हैं. साथ ही ये आपके ज्ञान को भी बढ़ाती हैं.

मोबाइल व इंटरनेट भी हैं इस दोस्ती में मददगार

यदि आपको इंटरनेट व स्मार्टफोन का प्रयोग किताब पढ़ने से ज्यादा रोचक लगता है और आप सिर्फ इसलिए किताब पढ़ना पसंद नहीं करते क्योंकि आपको उसे साथ में ढोना पड़ता है व किताब के पन्ने पलटने में आपको बोरियत होती है, तो अब आप इंटरनेट और स्मार्टफोन के माध्यम से रोचक अंदाज में ही किताबों से दोस्ती की सकते हैं.

इंटरनेट पर मौजूद गूगल बुक्स एक रोचक सेवा है. इस पर मुफ्त पढ़ने के लिए आपको बड़ी संख्या में किताबें मिल जायेंगी. इसके अलावा भी कई ऐसी वेबसाइट्स व एप्प हैं, जहां आप किताबें पढ़ सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें