18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना बिजली के चलनेवाली वॉशिंग मशीन

आजकल ज्यादातर घरों में टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण पाये जाने लगे हैं. इनसे बिजली की खपत बढ़ने के साथ लोगों का बिजली बिल भी बढ़ रहा है. जापान के वैज्ञानिकों ने बिजली की खपत कम करने के मकसद से वॉशिंग मशीन के विकल्प के रूप में एक नयी मशीन को विकसित किया […]

आजकल ज्यादातर घरों में टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसे उपकरण पाये जाने लगे हैं. इनसे बिजली की खपत बढ़ने के साथ लोगों का बिजली बिल भी बढ़ रहा है. जापान के वैज्ञानिकों ने बिजली की खपत कम करने के मकसद से वॉशिंग मशीन के विकल्प के रूप में एक नयी मशीन को विकसित किया है, जो बिना बिजली के चलती है. जापान की एक कंपनी द्वारा बनायी गयी ‘ड्रमी’ नामक इस मशीन को पैडल मारते हुए पैर से चलाया जा सकता है.
कंपनी का दावा है कि इस मशीन में कपड़ा भर देने पर साफ करने के लिए पांच से दस मिनट तक पैडल करना काफी है. मशीन के अंदर एक गेंद बनी है, जिसमें कपड़े घूमते हैं. इसमें पानी भी कम खर्च होता है और छोटी और हल्की होने के कारण इसे कहीं भी लेकर जाना आसान है. इसमें पानी की खपत भी कम होती है.
एक स्टैंडर्ड वॉशिंग मशीन में जहां करीब 50 लीटर तक पानी की खपत होती है, वहीं इस नये ईजाद किये गये मशीन में एक बार में महज पांच से 10 लीटर पानी की खपत होती है. साथ ही इसमें डिटरजेंट पावडर की खपत भी कम होने का दावा किया गया है. इस मशीन की कीमत चार हजार से लेकर छह हजार के बीच बतायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें