
उत्तर कोरिया के हाइड्रोजन बम धमाके के दावे पर विशेषज्ञों ने संदेह जताया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एक बार फिर परमाणु परीक्षण करने के लिए उत्तर कोरिया की एक स्वर में निंदा की है.
उत्तर कोरिया ने बुधवार को परमाणु परीक्षण किया था जो वर्ष 2006 के बाद उसका चौथा परमाणु परीक्षण है.
सुरक्षा परिषद का कहना है कि उत्तर कोरिया ने परमाणु परीक्षण करके संयुक्त राष्ट्र के पहले के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है.
ताज़ा घटनाक्रम के मद्देनज़र सुरक्षा परिषद ने उत्तर कोरिया पर और प्रतिबंध लगाने की बात कही है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का कहना है, ”अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए एक स्पष्ट ख़तरा बना हुआ है.”

उत्तर कोरिया के नेता किंम जोंग उन
उत्तर कोरिया ने घोषणा की है कि उसने अपना पहला हाइड्रोजन बम धमाका किया है जो उसके मौजूदा परमाणु हथियारों से कहीं अधिक ताकतवर है.
लेकिन कुछ विशेषज्ञों ने हाइड्रोजन बम धमाका करने की उत्तर कोरिया की क्षमता पर संदेह जताया है.
वहीं वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जोश अर्नेस्ट ने कहा है कि उत्तर कोरिया इसी तरह उकसावे की कार्रवाई करता रहा तो वह अंतरराष्ट्रीय जगत में पहले से कहीं अधिक अलग-थलग पड़ जाएगा.
प्रवक्ता का ये भी कहना है कि अमरीकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुसैन राइस उत्तर कोरिया के ख़िलाफ़ कार्रवाई के संबंध में चीनी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रही हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)