सुनील ग्रोवर को बड़े भाई की तरह प्यार करता हूं और उनका आदर हमेशा करता रहूंगा. मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है. लोग हम दोनों के बीच गलतफहमी फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ऐसा होने नहीं दूंगा. चैनल की वजह से दोस्ती में दरार नहीं आयेगी.
– कपिल शर्मा
कहा जाता है, लोकप्रियता विवाद भी लाती है. मशहूर टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के साथ भी कुछ ऐसा ही है. कम समय में ही शो न केवल सुपरहिट हुआ, बल्कि इससे जुड़े सारे कैरेक्टर के भी लोग मुरीद हो गये. कपिल शर्मा के साथ इस शो पर सबसे ज्यादा जिसे पसंद किया गया वो रहे सुनील ग्रोवर. ‘गुत्थी’ के किरदार ने सुनील को ऐसी लोकप्रियता दिलाई, जिसकी उम्मीद शायद उन्हें भी नहीं होगी. मगर क्या कारण है कि ‘गुत्थी’ कपिल के शो में नहीं दिख रही? क्या शो पर ‘गुत्थी’ की वापसी होगी? क्या है इस शो से जुड़ी कंट्रोवर्सी की ‘गुत्थी’? इन्हीं सवालों का जवाब ढूंढ़ती अनुप्रिया अनंत की रिपोर्ट.
टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ आज किसी परिचय का मोहताज नहीं है. अपने शुरुआती एपिसोड से अब तक यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है. शो की लोकप्रियता और किरदार टीवी चैनलों से लेकर अखबारों तक सुर्खियों में छाये हैं. मगर पिछले कुछ दिनों से शो विवादों में आ गया है. यह विवाद लोगों के पसंदीदा कैरेक्टर ‘गुत्थी’ के न दिखने से पैदा हुआ है. लोग ‘गुत्थी’ को देखना चाह रहे हैं, मगर कई एपिसोड से वह नदारद हैं. इस बीच कई तरह की अफवाहें उड़ीं. यहां तक कहा गया कि कपिल ने ‘गुत्थी’ की लोकप्रियता से जलते हुए सुनील को शो से बाहर कर दिया है.
ये भी कहा गया कि ‘गुत्थी’ का किरदार कर रहे सुनील ने दर्शकों के जबरदस्त रिस्पांस को देखते हुए अलग से शो करने का मन बनाया है. दोनों के बीच फीस को लेकर भी तकरार की बातें सामने आयीं. ऐसा लगा जैसे हम शायद इन दोनों को एक साथ मंच पर फिर कभी न देख पाये. मगर इन सभी अफवाहों पर उस समय विराम लग गया जब मस्कट में शो के दौरान कपिल और सुनील एक मंच पर नजर आयें. ‘गुत्थी’ विवाद होने के बावजूद दर्शकों की डिमांड पर दोनों ने साथ-साथ परफॉर्म किया. इस वाकये ने एक बात तो स्पष्ट कर दी कि चाहे, चैनल और प्रोडक्शन हाउस के साथ जो विवाद हो मगर कपिल और सुनील ग्रोवर के बीच कोई मनमुटाव नहीं है.
इसलिए बाहर हुई ‘गुत्थी’
दरअसल, सुनील ग्रोवर ने अपनी फीस बढ़ाने की मांग की थी जिसे चैनल ने सिरे से नकार दिया. चैनल को शायद उस समय इस बात का अंदाजा नहीं था कि गुत्थी का शो से हटना इतना बड़ा विवाद बन जायेगा. यह विवाद उस समय और बढ़ गया जब चैनल ने गुत्थी के किरदार को चैनल की संपत्ति बताते हुए नोटिस भेज दिया और स्पष्ट कर दिया कि वे ‘गुत्थी’ का किरदार को चैनल के बाहर परफॉर्म नहीं कर सकते.
कपिल भाई है, मगर वापसी नहीं
अब मैं कभी भी ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में वापसी नहीं करूंगा. लेकिन इसका यह कतई मतलब नहीं है कि मेरा और कपिल का रिश्ता बदल जायेगा. वह हमेशा मेरे लिए भाई जैसा रहेगा. उसने जिस तरह एंटरप्रेन्योर के रूप में इस शो को आगे बढ़ाया है और नंबर वन बनाया है, वह काबिलेतारीफ है. मुझे कपिल से कोई नाराजगी नहीं है. कई लोगों ने यह बात फैलायी है कि कपिल ने कहा है कि उन्होंने सारे कैरेक्टर्स क्रिएट किये हैं, लेकिन कपिल ने कभी मुझसे ऐसा नहीं कहा. सभी जानते हैं कि मैंने गुत्थी का कैरेक्टर क्रिएट किया है और यह बात कोई गलत साबित नहीं कर सकता.
मैंने शो छोड़ा, क्योंकि मेरा कांट्रेक्ट खत्म हो चुका था. मैंने अगर अपनी फीस में हाइक मांगी तो क्या गलत किया. हां, ठीक है अगर वह मेरी शर्त नहीं मान सकते थे, तो मैं शो नहीं कर सकता था. लेकिन मुझे तकलीफ सिर्फ इस बात की है कि उन्होंने गुत्थी के किरदार पर बैन कैसे लगा दिया, यह सरासर गलत है.