भारतीय टेलीविजन का पहला डांसिंग रियलिटी शो ‘बूगी-वूगी’ छोटे परदे पर जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. शो के तिकड़ी जजों में से एक नावेद जाफरी बूगी-वूगी को मौजूदा दौर के डांसिंग रियलिटी शोज से अलहदा करार देते हैं. वे अपने शो के ओरिजिनल होने का दावा भी करते हैं. इस शो और उससे जुड़ी चुनौतियों पर नावेद जाफरी की उर्मिला कोरी से हुई बातचीत के प्रमुख अंश.
एक के बाद एक डांसिंग रियलिटी शो आ रहे हैं. लगभग हर चैनल पर एक डांस का शो है.यह बहुत अच्छा समय है. प्रतिभा को अब सामने आने के लिए मंच तलाशने की जरूरत नहीं है. छोटे परदे ने खुद प्रतिभा को मंच तक पहुंचाने का जिम्मा ले लिया है. मुङो लगता है कि इस मौके का सभी को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.
आप ‘बूगी-वूगी’ को अन्य डांसिंग शो से कितना अलग रखने की कोशिश करेंगे?
हम डांसिंग बैकग्राउंड से आते हैं. हमारे इस शो में हमेशा से एक आत्मा रही है, जो इस बार भी हम बरकरार रखेंगे. हम जो भी करते हैं दिल से करते हैं इसलिए शो दर्शकों से दिल से जुड़ता आया है. ऐसे भी बूगी-वूगी भारत का सबसे ज्यादा समय तक चलनेवाला डांसिंग रियलिटी शो रहा है.
प्रतिस्पर्धा महसूस करते हैं, क्योंकि अन्य डांसिंग रियलिटी शो भी दर्शकों के बीच खासे लोकप्रिय हैं.
मैं मानता हूं कि अब प्रतिस्पर्धा बढ़ गयी है, इसलिए हम पूरी तैयारी के साथ आये हैं. आपको इस शो में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. मैंने जो आजकल के डांसिंग शोज में देखा है, वह डांस कम स्टंट ज्यादा नजर आता है. हमारी कोशिश है कि हम अपने इस शो में सिर्फ और सिर्फ डांस को दिखायें. हम बूगी वूगी को डांस का मंच देना चाहते हैं, किसी रियलिटी शो का मंच नहीं. हम प्रतियोगियों के इमोशन के जरिए दर्शकों को इस शो से नहीं जोड़ना चाहते है.
आपका यह शो डेढ़ दशक पुराना है. कई प्रतिभाओं को आपने जज किया है. मौजूदा दौर की प्रतिभाओं के बारे में आप क्या कहेंगे?
हम 13 साल से बूगी-वूगी के जरिए डांस रियलिटी शोज का हिस्सा रहे हैं. सच कहूं तो अब के बच्चे बहुत ज्यादा टैलेंटेड हैं. डांसिंग में हमारा स्तर इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गया है. हमारे यहां के बच्चे वर्ल्ड चैंपियनशिप में शिरकत करने का हौसला रखते हैं.
बच्चों को जज करते हुए क्या कुछ खास बातों का ख्याल रखना पड़ता है?
हां, अपनी भाषा का बहुत ध्यान रखना पड़ता है, कुछ भी नहीं बोल सकते हैं. इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखने की कोशिश होती है कि प्रतिस्पर्धा को हेल्दी बनाये रखा जाये. कहीं बच्चों पर जरूरत से ज्यादा प्रेशर तो नहीं है. इसका भी पूरा ख्याल रखना होता है.
आप छोटे परदे पर ‘बूगी-वूगी’ के जरिए ही नजर आते हैं. जब यह शो नहीं करते, तो क्या करते हैं?
कुछ सालों से हम एक फिल्म पर काम कर रहे थे. बूगी-वूगी की वजह से अब वह थोड़ा डिले हो जायेगा. इसके अलावा हम देश-विदेश में शोज करते रहते हैं. हां, बूगी-वूगी के नये सीजन को लेकर भी काफी तैयारियों में उलङो रहे थे.